ADVERTISEMENTREMOVE AD

Israel-Hamas War: गाजा में 11 हजार से ज्यादा मौतें, IDF का दावा- हमास के 30 आतंकी ढेर

Israel-Hamas War: गाजा पट्टी के 36 अस्पतालों में से 20 अब पूरी तरह से बंद हो गए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच जारी जंग का आज 35वां दिन है. 7 अक्टूबर को इजरायल के सैन्य अभियान शुरू होने के बाद से गाजा में कुल मिलाकर 11,078 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें 4,506 बच्चे भी शामिल हैं. तो वहीं इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमास के हमले में अबतक कम से कम 1,300 लोग मारे गए हैं, गाजा में 239 इजरायली बंधक बनाए गए हैं और 40 से ज्यादा लोग लापता हैं.

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के 35वें दिन क्या हालात है ? हाल में जंग के क्या बड़े अपडेट्स हैं, आपको विस्तार से बताते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए- UN 

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त ने 10 अक्टूबर को कहा कि इजरायल को कब्जे वाले वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए, क्योंकि पिछले महीने इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से वह ज्यादा हिंसा का शिकार हो रहे हैं.

वोल्कर तुर्क ने कहा कि अक्टूबर की शुरुआत से इजरायली सुरक्षा बलों से जुड़ी घटनाओं में 43 बच्चों और एक महिला सहित कम से कम 176 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. इजरायली निवासियों द्वारा कम से कम आठ फिलिस्तीनियों को मार डाला गया है.

7 अक्टूबर को इजराइल और इस्लामी समूह हमास के बीच गाजा युद्ध शुरू होने से पहले भी, यह इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के लिए रिकॉर्ड पर सबसे घातक वर्ष था, जिसमें लगभग 200 लोग मारे गए थे.

'इजरायली हमले से ऑउट-पेशेंट क्लीनिक क्षतिग्रस्त हो गए'

गाजा के अल-शिफा अस्पताल के निदेशक ने 10 अक्टूबर की सुबह कहा कि अस्पताल की बाह्य रोगी क्लिनिक इमारत इजरायली हमले से क्षतिग्रस्त हो गई है. निदेशक ने कहा कि यह इमारत चिकित्सा आपात स्थिति के लिए काम करती है और गाजा पट्टी के आसपास के शरणार्थियों के लिए है.

पिछले दिनों से इजरायल के निशाने पर गाजा के अस्पताल हैं. अस्पताल के निदेशक के मुताबिक गुरुवार को इजरायली हमले ने गाजा के सबसे बड़े अस्पताल, अल-शिफा पर हमला किया, जिसमें छह लोग मारे गए और चार घायल हो गए. इसके निदेशक के मुताबिक इंडोनेशियाई अस्पताल के आसपास 11 मिसाइलों से हमला किया गया था.

हमास द्वारा संचालित गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि इजरायली टैंक अल-शिफा से लगभग दो किलोमीटर उत्तर में स्थित गाजा शहर के रेंटेसी अस्पताल के परिसर में घुस गए हैं. रांटेसी कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए गाजा का एकमात्र अस्पताल है.

अस्पतालों के करीब हुए इजरायली हमलों ने रान्तिसी अस्पताल को निष्क्रिय कर दिया है, जो उत्तरी गाजा में बाल चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने वाला एकमात्र अस्पताल है. उन्होंने कहा, गाजा पट्टी के 36 अस्पतालों में से 20 अब पूरी तरह से बंद हो गए हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में डब्ल्यूएचओ ने कहा था कि गाजा में बर्बाद हुए अस्पताल की लिस्ट में गाजा पट्टी का एकमात्र मनोरोग अस्पताल भी शामिल है.

0

हमास के 30 आतंकवादियों को मार गिराया - IDF

इजरायल रक्षा बलों (IDF) का कहना है कि उसकी 7वीं बख्तरबंद ब्रिगेड के सैनिकों ने पिछले दिनों उत्तरी गाजा पट्टी में हमास चौकी और ट्रेनिंग कैम्प पर छापा मारा, जिसमें दर्जनों हथियार जब्त किए और लगभग हमास के 30 आतंकवादियों को मार गिराया.

आईडीएफ का कहना है कि सैनिकों ने साइट से असॉल्ट राइफलें, मिसाइलें, मोर्टार, ड्रोन, मैप्स, संचार उपकरण और अन्य तकनीकी उपकरण जब्त कर लिए हैं.

इसमें कहा गया है कि सैनिकों ने हमास नेता याह्या सिनवार के भाई मुहम्मद सिनवार के कार्यालयों पर भी छापा मारकर हथियार और अन्य सामग्री जब्त की है.

आईडीएफ ने यह भी जानकारी दी है कि गाजा ग्राउंड ऑपरेशन शुरू होने के बाद से आईडीएफ के 41 सैनिक मारे गए हैं.

मानवीय सहायता के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है- विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का कहना है कि वह गाजा में अपने हमले को रोकने के लिए इजरायल की सहमति का स्वागत करते हैं, लेकिन अभी और किए जाने की जरूरत है.

नई दिल्ली में बोलते हुए ब्लिंकन ने कहा कि, "मुझे लगता है कि कुछ प्रगति हुई है." "लेकिन मैं यह भी स्पष्ट है कि नागरिकों की सुरक्षा और उन्हें मानवीय सहायता प्राप्त करने के मामले में बहुत कुछ करने की जरूरत है."

भारत और अमेरिका के शीर्ष राजनयिकों और रक्षा प्रमुखों ने नई दिल्ली में एक बैठक में इजरायल-हमास युद्ध पर चर्चा की.

हमास आतंकवादी संगठन द्वारा नियंत्रित गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि युद्ध की शुरुआत के बाद से गाजा पट्टी में 11,078 लोग मारे गए हैं, जिनमें से 4,506 नाबालिग हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि लगभग 2,700 लोग, जिनमें से अधिकांश नाबालिग हैं, लापता हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×