हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाजा का अल शिफा हॉस्पिटल बना 'कब्रगाह'- 170 बॉडी दफ्न, बाइडेन ने बचाने की वकालत की

Israel-Hamas War: "अल शिफा अस्पताल के चारों ओर टैंक के गोले फटने की आवाज आ रही है. गाजा के अन्य सभी अस्पताल ध्वस्त हो गए हैं"

Published
गाजा का अल शिफा हॉस्पिटल बना 'कब्रगाह'- 170 बॉडी दफ्न, बाइडेन ने बचाने की वकालत की
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

इजरायल-हमास के बीच युद्ध (Israel-Hamas War) 39वें दिन में पहुंच चुका है. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय (Gaza Health Ministry) के मुताबिक अबतक युद्ध शुरू होने के बाद से 11,240 लोग मारे गए हैं, तो वहीं दूसरी ओर 07 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले में अबतक 1200 इजरायली मारे गए हैं. मौत के बढ़ते आंकड़ों के बीच जानिए युद्ध के बड़े अपडेट:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाजा का अल शिफा अस्पताल बना 'कब्रगाह'

अल-अहली अस्पताल के ब्रिटिश फिलिस्तीनी सर्जन डॉ. घासन अबू-सिताह ने रविवार, 12 नवंबर को बताया था कि

"जब मैं बोल रहा हूं, अस्पताल के चारों ओर टैंक के गोले फटने की आवाज आ रही है. गाजा के अन्य सभी अस्पताल ध्वस्त हो गए हैं. अल-शिफा में केवल कुछ ही डॉक्टर और नर्स बचे हैं, जिनमें से अधिकांश गंभीर रूप से घायल हैं."

इजरायली सेना ने खुद को गाजा शहर के अल शिफा अस्पताल के बाहर तैनात कर लिया है, इजरायल का कहना है कि इस अस्पताल के नीचे कुछ ऐसी सुरंगे हैं जहां हमास लड़ाकों का मुख्यालय है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक नवजात शिशुओं को अस्पताल से निकालने के संभावित उपाय के तहत, इजरायली सेना ने कहा कि वह गाजा में इनक्यूबेटरों के ट्रांसफर की तैयारी कर रही है.

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-किद्रा के मुताबिक पिछले तीन दिनों में 32 मरीजों की मौत हो गई, जिनमें तीन नवजात शिशु भी शामिल हैं.

अल-शिफा अस्पताल के प्रमुख मोहम्मद अबू सालमिया ने मंगलवार, 14 नवंबर को मीडिया को बताया कि अस्पताल ने अपने परिसर के अंदर एक "सामूहिक कब्र" में शिशुओं सहित कम से कम 179 लोगों को दफनाया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि उन्हें अल-शिफा के आसपास इजरायली सेना द्वारा कम कार्रवाई की उम्मीद है, उन्होंने कहा कि गाजा शहर के सबसे बड़े अस्पताल को बचाया जाना चाहिए.

इस बीच, ब्रिटिश पीएम सुनक ने कल रात गाजा में फिलिस्तीनियों की "भयानक पीड़ा" के बारे में बात करते हुए कहा कि बहुत सारे नागरिक मर रहे हैं. उन्होंने लड़ाई रोकने का भी आह्वान किया.

इजरायली सेना के प्रवक्ता ने घोषणा की कि सेना ने इनक्यूबेटरों को गाजा शहर के अल-शिफा अस्पताल में ट्रांसफर करने की पेशकश की है.

इस घोषणा के मुताबिक एक इजरायली अधिकारी ने अल-शिफा अस्पताल के निदेशक से बात की और भर्ती हुए लोगों की जरूरतों के आधार पर, बच्चों के लिए 37 इनक्यूबेटर और चार वेंटिलेटर को अस्पताल में ले जाने में इजरायल की मदद की पेशकश की है.

'वेस्ट बैंक में कम से कम सात फिलिस्तीनियों की हत्या'- फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय और फिलिस्तीनी मीडिया ने बताया कि इजरायली बलों द्वारा 14 अक्टूबर की सुबह वेस्ट बैंक में कम से कम सात फिलिस्तीनियों की हत्या कर दी गई है. फिलिस्तीनियों की आधिकारिक समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने पश्चिमी शहर तुल्करम के एक अस्पताल का हवाला देते हुए कहा कि इजरायली ड्रोन हमले में उनमें से कम से कम तीन लोग मारे गए.

डब्ल्यूएएफए की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना ने एक रिफ्यूजी कैंप में पहले हुई झड़पों के दौरान कम से कम दो फिलिस्तीनियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

इजरायल में हमास द्वारा बंदी बनाए गए परिवार वालों ने निकाला मार्च 

इजरायल में हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों के परिवार तेल अवीव में होस्टेज प्लाजा से येरुशलम में प्रधान मंत्री कार्यालय तक पैदल मार्च कर रहे हैं. यह मार्च तेल अवीव में दोपहर में शुरू हुआ, जिसमें परिवारों ने बाहर निकलने से पहले एक संवाददाता सम्मेलन में बात की.

इजरायली न्यूज एजेंसी हारेट्ज़ के मुताबिक मार्च का संदेश सरकारी नेताओं से बंधक परिवारों से बात करने और उन कारणों के बारे में बात करने की मांग करना है जिनके कारण अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है. वे एक बड़े पैमाने पर समझौते की मांग कर रहे हैं जिसमें सभी बंधकों को शामिल किया जाए.

परिवार युद्ध कैबिनेट के साथ बैठक की भी मांग कर रहे हैं. शेली सिमन तोव का बेटा ओमर बंधक है. उन्होंने कहा, "हम यह मांग करने के लिए यरूशलेम जा रहे हैं कि बीबी नेतन्याहू और उनकी कैबिनेट हमें जवाब दें. 39 दिन हो गए हैं और हमारा सब्र खत्म हो रहा है. हमें अपने बच्चों को घर लाने की जरूरत है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन, ईरान, अरब देशों ने गाजा पर परमाणु बम गिराने की इजरायली मंत्री की टिप्पणी की निंदा की

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन, ईरान और कई अरब देशों ने इजरायली मंत्री के इस बयान की निंदा की है कि गाजा पट्टी पर परमाणु बम इजरायल-हमास युद्ध में एक विकल्प था, और इसे दुनिया के लिए खतरा बताया.

सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के उद्घाटन में, कई राजदूतों ने इजरायल के विरासत मंत्री अमिहाई एलियाहू की टिप्पणियों की निंदा और आलोचना की थी.

इस बीच इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तुरंत इन टिप्पणियों को खारिज कर दिया और उन्हें कैबिनेट बैठकों से निलंबित कर दिया था.

इजरायल ने गाजा में महिला सैनिक की मौत की पुष्टि की

इजरायली सेना ने हमास द्वारा गाजा में बंदी बनाए गए सैनिक नोआ मार्सिआनो की मौत की पुष्टि की है. सेना के एक बयान में मार्सिआनो को "आतंकवादी संगठन द्वारा अगवा की गयी एक शहीद आईडीएफ सैनिक" कहा गया.

यह घोषणा हमास द्वारा एक युवती को बंदी बनाए जाने का वीडियो जारी करने के बाद सेना द्वारा उसकी पहचान की पुष्टि करने के एक दिन बाद आई है.

IDF सैनिकों ने गाजा पट्टी में हमास के सरकारी संस्थानों पर कब्जा कर लिया - IDF

हाल के दिनों में इजरायली सेना ने हमास के सरकारी संस्थानों पर कब्जा कर लिया है जिनका इस्तेमाल गाजा शहर में इज्लिन और रिमल के पड़ोस में सैन्य उद्देश्यों के लिए किया जाता है.

आईडीएफ प्रवक्ता के मुताबिक, "सैनिकों ने हमास विधायी सदन, सरकारी परिसर, हमास पुलिस मुख्यालय और एक इंजीनियरिंग संकाय पर कब्जा कर लिया है जो हथियारों के निर्माण और विकास के लिए एक संस्थान के रूप में कार्य करता था. अंदर हथियार और हमास की ट्रेनिंग और अध्ययन सामग्री मिली है."

इजरायल के अलग-अलग इलाकों में गूंज रही सायरन की आवाजें 

  • गाजा बॉर्डर कम्युनिटी में रॉकेट सायरन

  • हिज़्बुल्लाह का कहना है कि उसने लेबनानी सीमा के पास इजरायली रिज पर टैंक-विरोधी गोलाबारी की, हमला दर्ज किया गया.

  • इजरायल के सबसे दक्षिणी शहर इलियट में रॉकेट सायरन बजे.

  • इजरायल के अश्कलोन में दो स्थानों पर मिले रॉकेट के टुकड़े; दो घायल हो गए और इमारतों और संपत्ति को नुकसान हुआ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×