ADVERTISEMENTREMOVE AD

Israel-Hamas War: "हम लड़ाई के चरम पर," बोले नेतन्याहू, गाजा में अबतक 9 हजार मौतें

Israel-Hamas War: इजरायल का कहना है कि गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की संख्या 240 से बढ़कर 242 हो गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इजरायल और हमास (Israel-Hamas War) के बीच युद्ध लगातार जारी है. गाजा में मौत का आंकड़ा 9 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने कहा कि "हम लड़ाई के चरम पर हैं". दूसरी तरफ लेबनान की ओर से हमले के बाद उत्तरी इजरायल के किर्यत शमोना शहर में भीषण आग लग गई है. युद्ध के मद्देनजर बहरीन की संसद ने इजरायल के साथ आर्थिक संबंध रोक दिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इजरायल-हमास युद्ध: 10 बड़े अपडेट्स

  • गाजा में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजरायल की जवाबी कार्रवाई में 7 अक्टूबर से अब तक गाजा पट्टी में 9,061 लोग मारे गए हैं. डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स का कहना है कि 20,000 से अधिक घायल लोग अभी भी गाजा पट्टी में फंसे हुए हैं.

  • फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उत्तरी गाजा में जबालिया शरणार्थी शिविर में संयुक्त राष्ट्र स्कूल के पास एक विस्फोट में कम से कम 27 लोग मारे गए हैं.

  • हमास से युद्ध के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) की ओर से जारी बयान में नेतन्याहू ने कहा, "हम लड़ाई के चरम पर हैं". "हमें प्रभावशाली सफलताएं मिली हैं और हम गाजा शहर के बाहरी इलाकों से होते हुए आगे बढ़ रहे हैं."

नेतन्याहू ने एक प्रेस ब्रीफिंग में यह भी कहा कि उनकी सरकार ने गाजा को ईंधन देने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है - हालांकि उन्होंने कहा कि भोजन, ईंधन और पानी जैसी मानवीय सहायता में मदद की जा रही है.
  • बहरीन की संसद ने इजरायल के साथ आर्थिक संबंध रोक दिए गए हैं. संसद ने कहा कि ये कदम "फिलिस्तीन के मुद्दे और फिलिस्तीनी लोगों के वैध अधिकारों" के समर्थन में उठाए गए हैं और कहा कि बहरीन में इजरायल के राजदूत पहले ही देश छोड़ चुके हैं.

  • इजरायली विदेश मंत्रालय का कहना है कि बहरीन की संसद के निचले सदन की घोषणा के बावजूद, बहरीन द्वारा इजरायल से अपने राजदूत को वापस बुलाने के किसी भी फैसले के बारे में उन्हें सूचित नहीं किया गया है. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने कहा कि उन्हें बहरीन में अपने राजदूत को वापस बुलाने के बारे में कुछ भी नहीं पता है, साथ ही यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध "स्थिर" हैं.

  • गुरुवार को अब तक 100 से अधिक नागरिकों ने कथित तौर पर रफा क्रॉसिंग के जरिए गाजा छोड़ दिया है और संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि कल 400 से अधिक लोगों ने बॉर्डर क्रॉस किया था. वहीं सैकड़ों विदेशी पासपोर्ट धारक गाजा छोड़ने वालों की सूची में हैं.

  • अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, लेबनान में हमास के कसम ब्रिगेड ने एक बयान में कहा कि उत्तरी इजरायल के किर्यत शमोना और उसके आसपास 12 मिसाइलें दागी गई हैं. जिसके बाद इलाके में भीषण आग लगी है.

  • लेबनानी शिया राजनीतिक और सैन्य समूह हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने लेबनानी-इजरायल सीमा पर विवादित शेबा फार्म्स/माउंट डोव क्षेत्र में इजरायली सेना के ठिकानों पर हमला करने के लिए विस्फोटकों से भरे दो ड्रोन का इस्तेमाल किया है.

  • इजयराल रक्षा बलों (IDF) के चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा है कि सैनिकों ने गाजा शहर को चारों तरफ से घेर लिया है.

"हम युद्ध में एक और महत्वपूर्ण चरण में आगे बढ़ चुके हैं. सेनाएं उत्तरी गाजा के मध्य में हैं, गाजा शहर में काम कर रही हैं, इसे घेर लिया है. सेना ने जमीनी आक्रमण को तेज कर दिया है."
  • इजरायल-हमास युद्ध के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन शुक्रवार, 3 नवंबर को दूसरी बार इजरायल के दौरा पर रहेंगे. इससे पहले वह 12 अक्टूबर को इजरायल के दौरे पर गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×