ADVERTISEMENTREMOVE AD

Israel ने गाजा में अल-कुद्स अस्पताल खाली करने के दिए आदेश, WHO ने जताई चिंता

Israel-Hamas War Updates: गाजा में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजरायल की जवाबी कार्रवाई में 8,000 से अधिक लोग मारे गए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इजरायल और हमास के बीच युद्ध (Israel-Hamas War) को 23 दिन हो गए हैं. इजरायली सेना ने गाजा पर हवाई हमले के साथ ही जमीनी हमले भी तेज कर दिए हैं. IDF ने दावा किया है कि उसने हमास के कई ठिकानों को निशाना बनाया है. जिसमें कई आतंकवादियों की मौत हुई है. इसके साथ ही इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा में स्थित अल-कुद्स अस्पताल को "तत्काल" खाली करने के आदेश दिए हैं. जिसपर WHO ने चिंता जताई है. बता दें कि इस अस्पताल में हजारों फिलिस्तीनियों ने शरण ले रखी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इजरायल और हमास युद्ध: 10 बड़े अपडेट्स

  • गाजा में डॉक्टरों और फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट का कहना है कि इजरायल ने उन्हें गाजा शहर में स्थित अल-कुद्स अस्पताल को खाली करने के लिए कहा है. अल-जजीरा ने अस्पताल के निदेशक से बात की है, जिनका कहना है कि इजरायल के पास अस्पताल या आस-पास के इलाकों को निशाना बनाने का कोई कारण नहीं है.

“अस्पताल में कोई पुलिस की मौजूदगी नहीं है, कोई सैन्य उपस्थिति नहीं है, कुछ भी नहीं है. यहां हजारों फिलिस्तीनी हैं, जिनमें से कई ने अपने घर खो दिए हैं. इजरायल अल-कुद्स अस्पताल के आसपास की हर एक इमारत को निशाना बना रहा है. ऐसा क्यों? किसी को नहीं मालूम."
  • रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट ने कहा है कि गाजा के अल-कुद्स अस्पताल के कर्मचारियों को तुरंत जगह खाली करने के लिए कहे जाने के बाद वे "बहुत ज्यादा चिंतित" हैं. समूह के एक प्रतिनिधि ने कहा, “हमारे पास 400 से अधिक मरीज हैं जो अस्पताल के अंदर हैं, उनमें से कई ICU में हैं. उन्हें निकालने का मतलब है उन्हें मारना है.''

  • WHO के महानिदेशक, टेड्रोस एडनोम घेब्येयियस का कहना है कि रिपोर्टें बेहद चिंताजनक हैं. "हम दोहराते हैं - मरीजों की जान जोखिम में डाले बिना मरीजों से भरे अस्पतालों को खाली कराना असंभव है."

  • संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है. युद्ध के कानून मानव जीवन की रक्षा और मानवीय चिंताओं का सम्मान करने के लिए स्पष्ट नियम स्थापित करते हैं.

  • व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के अनुसार, राष्ट्रपति बाइडेन इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात करेंगे. सीएनएन से बातचीत में सुलिवन ने कहा कि इजरायल सरकार और सैन्य बलों को "हमास-आतंकियों और आम नागरिकों के बीच अंतर करने के लिए उनके पास उपलब्ध हर संभव साधन का इस्तेमाल करना चाहिए."

  • इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन को और तेज कर दिया है. IDF ने उत्तरी गाजा में हमास के ठिकानों को ध्वस्त करने का दावा किया है. इसके साथ ही दावा किया है कि कई आतंकवादी भी मारे गए हैं.

  • इजरायली सेना ने दावा इरेज क्रॉसिंग के पास इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे कई सशस्त्र फिलिस्तीनियों को मार गिराया है. इजरायली सेना ने कहा कि हथियारबंद लोग क्रॉसिंग से कुछ सौ मीटर की दूरी पर एक सुरंग से बाहर आए थे.

  • नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर ने कहा है कि उनके क्षेत्र के अंदर 7 अक्टूबर के हमले पर इजरायल की प्रतिक्रिया असंगत रही है. उन्होंने कहा कि “अंतर्राष्ट्रीय कानून यह निर्धारित करता है कि यह [प्रतिक्रिया] आनुपातिक होनी चाहिए. नागरिकों को अवश्य ध्यान में रखा जाना चाहिए और मानवीय कानून इस पर बहुत स्पष्ट है. मुझे लगता है कि यह सीमा काफी हद तक पार हो गई है.''

  • गाजा में हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि क्षेत्र में मारे गए लोगों की संख्या आठ हजार से अधिक हो गई है.

  • हमास ने इसरायली बंधकों को छोड़ने की पेशकश की है. इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनकी युद्ध कैबिनेट में हमास की इस पेशकश पर चर्चा हुई है. 

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×