ADVERTISEMENTREMOVE AD

Israel-Hamas War: फ्रांस ने की युद्धविराम की मांग, कई देशों में प्रदर्शन- बड़े अपडेट्स

Israel Hamas War Updates: फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना ने कहा कि बहुत सारे नागरिक मारे जा रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच चल रही जंग का रविवार को 72वां दिन था. रिपोर्ट के मुताबिक 7 अक्टूबर से अब तक गाजा में करीब 19 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं. इजरायल में मरने वालों की संख्या लगभग 1,140 है. कई देशों ने युद्धविराम का अह्वान किया है लेकिन फिलिस्तीन में रहने वाले लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्रांस ने की तत्काल युद्धविराम की मांग

फ्रांस ने इजरायल-हमास युद्ध में "तत्काल और टिकाऊ संघर्ष विराम" का आह्वान करते हुए कहा है कि वह गाजा की स्थिति के बारे में बेहद चिंतित है.

फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना ने कहा कि बहुत सारे नागरिक मारे जा रहे हैं.

कैथरीन कोलोना अपने इजरायली समकक्ष एली कोहेन के साथ बैठक के लिए रविवार को तेल अवीव पहुंचीं.

उनकी यात्रा से पहले फ्रांसीसी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया था कि वह संघर्ष विराम का आह्वान करेंगी, जिससे "सभी बंधकों को रिहा करने और गाजा को सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से एक स्थायी युद्धविराम होना चाहिए."

इजरायल की सरकार ने कहा कि

युद्धविराम फिर से नहीं दोहराया जाएगा. इजरायली विदेश मंत्री एली कोहेन ने इसे हमास के लिए एक उपहार बताते हुए कहा कि युद्धविराम एक गलती होगी.
ब्रिटेन और जर्मनी ने पहले "टिकाऊ युद्धविराम" का आह्वान किया, लेकिन यह कहने से चूक गए कि यह तत्काल होना चाहिए.
0

इजरायल, दक्षिणी लेबनान में सशस्त्र समूहों के साथ, विशेष रूप से ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के साथ बॉर्डर पार से गोलीबारी में लगा हुआ है. इससे पहले रविवार को ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड कैमरन और जर्मन विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक ने संघर्ष में "स्थायी युद्धविराम" का आह्वान किया था.

कैमरापर्सन की मौत पर ICC का रुख करेगा Al Jazeera

शुक्रवार को रिपोर्टिंग कर रहे Al Jazeera के कैमरापर्सन समीर अबुदाका की खाना यूनिस के स्कूल पर हुए इजरायली हमले के दौरान मौत हो गई. कतर के मीडिया नेटवर्क Al Jazeera ने कहा कि अबुदाका की मौत हो गई क्योंकि भारी बमबारी ने पैरामेडिक्स को उस तक पहुंचने से रोक दिया था. मीडिया नेटवर्क ने कहा कि 1996 में इसकी स्थापना के बाद से ही काम करने वाले अबुदाका उनके 13वें पत्रकार थे.

Guardian की रिपोर्ट के मुताबिक Al Jazeera ने कहा है कि

हम गाजा में अपने एक कैमरापर्सन की "हत्या" को लेकर अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालत (ICC) को भेजने के लिए एक कानूनी फाइल तैयार कर रहा है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Israel-Hamas War: इजरायल-हमास जंग से संबंधित बड़े अपडेट्स

  • इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कतर की मध्यस्थता के साथ बंदी रिहाई वार्ता फिर से शुरू होने की पुष्टि की है. रिपोर्ट के मुताबिक तेल अवीव द्वारा गाजा में गलती से तीन बंदियों को मारने की बात मानने के बाद इस महीने की शुरुआत से रुकी हुई बातचीत फिर से शुरू हो गई है.

  • Al Jazeera की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन रिपोर्टों की जांच के लिए कहा है कि उत्तरी गाजा के कमल अदवान अस्पताल में इजरायली बुलडोजरों ने "लोगों को जिंदा दफना दिया". गवाहों के मुताबिक अस्पताल के प्रमुख हिस्सों को इजरायली सेना ने "नष्ट" कर दिया है.

  • दक्षिणी गाजा में राफा और खान यूनिस पर हवा, जमीन और समुद्र से इजरायली हमले जारी हैं, जबकि इजरायली सेना एन्क्लेव के केंद्र और उत्तर में घातक प्रभाव वाले इलाकों पर हमला कर रही है.

  • जबालिया शरणार्थी शिविर पर रविवार को हुए ताजा हवाई हमले में कम से कम 20 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए.

  • ईरान समर्थित समूह द्वारा इजरायल के साथ लेबनान की सीमा के पास हिजबुल्लाह ड्रोन हमले की ऐलान के बाद, इजरायली सेना ने कहा कि मार्गालियट के पास एक 53 वर्षीय सैनिक मारा गया.

  • फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने राफा में इजरायली सेना के हमले में हताहतों में उसके एक अधिकारी के शामिल होने के बाद जवाब मांगा है.

  • गाजा में बंदियों की रिहाई के लिए युद्धविराम समझौते की मांग को लेकर इजरायल के सैकड़ों यहूदी और फिलिस्तीनी नागरिकों ने हाइफा में एक बड़ी रैली में भाग लिया.

  • तत्काल युद्धविराम की मांग करने वाले अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन जारी हैं, जो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, जर्मनी, ट्यूनीशिया, फ्रांस और ऑस्ट्रिया में देखे गए हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में प्रदर्शन की योजना बनाई गई है.

  • यमन में ईरान समर्थित हाउती विद्रोहियों ने लाल सागर में इजरायल से जुड़े जहाजों पर अपने हमलों पर बातचीत में "अंतर्राष्ट्रीय दलों" के साथ बातचीत की है. उन्होंने कहा कि यह अभियान तभी रुकेगा, जब इजरायल गाजा के खिलाफ हमले करना बंद कर देगा.

  • US सेंट्रल कमांड के प्रमुख माइकल कुरिल्ला ने इजरायल के सैन्य प्रमुख हर्ज़ी हलेवी से मुलाकात की है. यह बैठक ऐसे समय हुई है, जब अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन मध्य पूर्व के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वह इजरायल, बहरीन और कतर की यात्रा करने वाले हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×