ADVERTISEMENTREMOVE AD

इजरायल में ऋषि सुनक बोले- हम आपके साथ, PM मोदी ने की फिलिस्तीनी राष्ट्रपति से बात

Israel Hamas War: इजरायल ने कहा है कि वह मिस्र को गाजा पट्टी में सीमित मानवीय सहायता पहुंचाने की छूट देगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इजरायल-हमास युद्ध (Israel Hamas War) को शुरू हुए एक हफ्ते से ज्यादा वक्त हो गए हैं. गाजा के हॉस्पिटल में हुए विस्फोट में सैकड़ों नागरिकों के मारे जाने की खबर है. इस बीच मिस्र ने गाजा में एक मानवीय सहायता गलियारा बनाने का ऐलान किया है. यह ऐलान तब हुआ, जब जरूरी आपूर्ति लेकर सैकड़ों ट्रक इजरायल द्वारा बमबारी से घिरे फिलिस्तीनी इलाके में प्रवेश करने का इंतजार कर रहे हैं. इजरायल-फिलिस्तीन विवाद में बड़े अपडेट्स पढ़ें...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इजरायल पहुंचे सुनक बोले- ब्रिटेन इजरायल के साथ खड़ा

ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक मध्य पूर्व के अन्य देशों की यात्रा से पहले प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिलने के लिए आज इजरायल पहुंचे.

यहां उन्होंने 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए "आतंकवाद के भयानक एक्ट" की निंदा की, और कहा कि ब्रिटेन इजरायल के साथ खड़ा है. नेतन्याहू के साथ बैठक के बाद बयान जारी करते हुए सुनक ने कहा, "इजरायल अपने अस्तित्व के हर दिन हिंसा और आतंकवाद के खतरे से गुजरा है."

सुनक ने कहा, "ब्रिटेन अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार इजरायल के अपनी रक्षा करने के अधिकार के साथ-साथ हमास को निशाना बनाने के अधिकार का समर्थन करेगा. सुनक ने कहा कि वह जानते हैं कि इजरायल हमास के "सीधे विपरीत" नागरिकों की रक्षा के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है.

सुनक ने कहा कि ब्रिटेन इस सप्ताह अस्पताल में हुए विस्फोट के दृश्य से स्तब्ध है और हर जगह निर्दोष नागरिकों की मौत पर शोक मना रहा है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि फिलिस्तीनी नागरिक भी हमास के पीड़ित हैं और गाजा पट्टी में सहायता देने के इजरायल के फैसले का स्वागत करते हैं.

सुनक ने कहा कि ब्रिटेन इस क्षेत्र के लिए सहायता बढ़ाएगा और जल्द से जल्द वहां के लोगों के लिए अधिक समर्थन प्राप्त करने का प्रयास करेगा.

सुनक ने अंत में कहा, "इजरायल के सबसे बुरे समय में आपके साथ यहां खड़े होने पर मुझे गर्व है. हम एकजुटता से खड़े होंगे, हम आपके लोगों के साथ खड़े होंगे. हम चाहते हैं कि आप जीतें.

'हमास के हमले के बाद से 300 से अधिक इजरायली सैनिक मारे गए'- इजरायल

एक नए अपडेट में इजरायली सेना का कहना है कि 7 अक्टूबर से अब तक उसके कम से कम 306 सैनिक मारे गए हैं. एक दिन पहले, इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास द्वारा कुल मिलाकर 1,400 से अधिक इजरायलियों की हत्या कर दी गई.

इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) के प्रवक्ता डेनियल हगारी का भी कहना है कि वह हमास के शुरुआती हमले के बाद फिलिस्तीनी उग्रवादियों के अभी भी इजरायली क्षेत्र में होने की संभावना से इंकार नहीं कर सकते हैं.

अमेरिका नेईरान पर लगाए नए प्रतिबंध

अमेरिकी प्रशासन के सचिव एंटनी ब्लिंकन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका, ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल और यूएवी कार्यक्रमों का मुकाबला करने के लिए नए प्रतिबंध लगा रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार (18 अक्टूबर) को कहा कि उनके मिस्र के समकक्ष अब्देल फतह अल-सिसी इजरायली और हमास आतंकवादियों के बीच चल रहे युद्ध के बीच शुक्रवार तक मानवीय सहायता के साथ 20 ट्रकों के एक प्रारंभिक समूह को गाजा में प्रवेश की अनुमति देने पर सहमत हुए हैं.

इजरायल ने भी बुधवार को कहा कि वह मिस्र को गाजा पट्टी में सीमित मानवीय सहायता पहुंचाने की छूट देगा.

अब्देल फतह अल-सिसी ने बुधवार को कहा कि वह गाजा पट्टी से बड़ी संख्या में शरणार्थियों को मिस्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देंगे.

हमास द्वारा संचालित गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एकजुटता दिखाने के लिए बुधवार को इजरायल का दौरा करने वाले जो बाइडेन ने गाजा अस्पताल बमबारी के लिए इस्लामिक जिहाद समूह को दोषी ठहराया, जिसमें 500 लोग मारे गए थे.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि

मैंने जो देखा है, उसके आधार पर ऐसा लगता है कि जैसे यह दूसरी टीम द्वारा किया गया था, आपने नहीं. आज हमें जो जानकारी मिली है, उसके आधार पर यह (विस्फोट) गाजा में एक आतंकवादी समूह द्वारा दागे गए गलत रॉकेट का नतीजा नजर आता हैं.

फिलिस्तीन के नागरिकों को सहायता भेजेगा USA

जो बाइडेन प्रशासन ने फिलिस्तीन-इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष से विस्थापित हुए 10 लाख से ज्यादा लोगों की मदद करने की कोशिश में गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक को मानवीय सहायता में करीब 8 अरब 32 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है.

फिलिस्तीन के अस्पताल में बमबारी के बाद अब्देल फतह अल-सिसी, फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय जैसे अरब नेताओं के साथ बाइडेन की उच्च-स्तरीय बैठक रद्द कर दी गई थी.

बता दें कि 2007 से इजरायल और मिस्र द्वारा अवरुद्ध गाजा पट्टी पर 7 अक्टूबर के हमास के हमलों के बाद से लगातार इजरायली हवाई हमले हो रहे हैं. पूरा इलाका मलबे में तब्दील हो गया है और जिंदा बचे लोग भोजन और पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि गाजा में स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है. हमें हिंसा को रोकने के लिए हर तरफ से जरूरत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनिया भर में इजरायल के खिलाफ प्रोटेस्ट

गाजा में बने मौजूदा हालात और अस्पताल पर हुई बमबारी के बाद अरब और दुनिया के कई देशों में मुसलमानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. ईरान समर्थित लेबनान के ग्रुप हिजबुल्लाह ने बड़े पैमाने पर लामबंदी का आह्वान किया है और पूरे मिडिल ईस्ट में हो रहे विरोध प्रदर्शनों में इजरायल और अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी हो रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री ऋषि सुनक मध्य पूर्व की अन्य राजधानियों की यात्रा से पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग से मिलने के लिए गुरुवार को इजरायल जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

युद्ध का विरोध करने पर इजरायल में सांसद निलंबित

इजरायल की संसद के एथिक्स पैनल ने हमास के 7 अक्टूबर के हमले के बाद इजरायल विरोधी बयानों के लिए वामपंथी संसद सदस्य, ओफर कैसिफ को निलंबित करने के लिए वोटिंग की है. कैसिफ ने एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार पर गाजा में एक योजना बनाने का आरोप लगाया था, जिसकी तुलना उन्होंने यूरोप में यहूदियों के खिलाफ नाजियों के साथ हुए अत्याचार से की थी.

रिपोर्ट के मुताबिक एक और मौके पर उन्होंने हमास के हमले के मामले में विदेशी मीडिया से कहा कि "इजरायल यह हिंसा चाहता था", जिसमें 1,400 इजरायली मारे गए थे.

जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक हदाश का प्रतिनिधित्व करने वाले कैसिफ को 45 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इजरायल पुलिस प्रमुख ने युद्ध-विरोधी प्रदर्शनकारियों को 'बसों में' गाजा भेजने की धमकी दी

इजरायल के पुलिस प्रमुख, कोबी शबताई ने कहा है कि इजरायल में गाजा के समर्थन में विरोध प्रदर्शनों के लिए जीरो टॉलेरेंस होगा. उन्होंने युद्ध-विरोधी प्रदर्शनकारियों को घिरे फिलिस्तीनी क्षेत्र में भेजने की धमकी दी है.

शबताई की यह टिप्पणियां मंगलवार को इजरायली पुलिस के टिकटॉक चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में आई हैं. इजरायली मीडिया ने इसे बुधवार को तब उठाया जब पुलिस ने गाजा के समर्थन में हाइफा में एक रैली को तोड़ दिया और छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

शबताई ने कहा कि

जो कोई भी इजरायली नागरिक बनना चाहता है, उसका स्वागत है. जो कोई भी गाजा के साथ अपनी पहचान बनाना चाहता है उसका स्वागत है. मैं उसे अभी वहां जाने वाली बसों में बिठाऊंगा.
रूस की EMERCOM गाजा पट्टी के लोगों को 27 टन मानवीय सहायता देगी, जिसमें मुख्य रूप से खाद्य आपूर्ति: आटा, चीनी, चावल और पास्ता शामिल है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी ने की फिलिस्तीनी राष्ट्रपति से बात 

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्होंने फिलिस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महामहिम महमूद अब्बास से बात की. वेस्ट बैंक का प्रशासन फिलिस्तीनी प्राधिकरण ही संभालता है.

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, "फिलिस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महामहिम महमूद अब्बास से बात की. गाजा के अल अहली अस्पताल में आम लोगों की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की. हम फिलिस्तीनी लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजना जारी रखेंगे. हमने क्षेत्र में आतंकवाद, हिंसा और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर अपनी गहरी चिंता साझा की. मैंने इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत की लंबे समय से चली आ रही सैद्धांतिक स्थिति को दोहराया.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×