ADVERTISEMENTREMOVE AD

Israel-Hamas War: UN चीफ के बयान पर भड़का इजरायल, UN अधिकारियों के वीजा रोके

Israel Hamas War: OCHA के मुताबिक, गाजा में एक तिहाई से अधिक अस्पताल बंद हो गए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इजरायल और हमास के बीच युद्ध (Israel Hamas War) 19वें दिन में पहुंच गया है. गाजा में हालात दिन पर दिन खराब होते जा रहे हैं. एक ओर गाजा में जारी हमलों के बीच लोग भूख-प्यास से जूझ रहे हैं. दूसरी ओर, अस्पतालों में 25 अक्टूबर की रात तक का ही फ्यूल बचा है. ऐसे में वहां भर्ती मरीजों की जान पर सकंट मंडराने लगा है. वहीं, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा में अब तक मरनेवालों की कुल संख्या 5,791 के पार चली गई है, जिसमें 2,360 बच्चे भी शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

UN महासचिव-इजरायल में विवाद 

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस की टिप्पणी को लेकर विवाद गहरा गया है. इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने नाराजगी जाहिर की और उनके साथ होनेवाली मीटिंग कैंसिल करने की बात कही. इतना ही नहीं, संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत गिलाद एर्दान ने गुटेरेस से इस्तीफा देने का मांग की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गुटरेस "संयुक्त राष्ट्र का नेतृत्व करने के लिए उपयुक्त नहीं हैं".

संयुक्त राष्ट्र में इसराइल के दूत गिलाड एरडान ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार मामलों के सचिव मार्टिन ग्रिफिथ्स का वीजा रोका जा चुका है. उन्होंने कहा है कि अब वक्त आ गया है कि ‘इन्हें सबक सिखाया जाए.’

इजरायल ने ईरान पर लगाया हमला कराने का आरोप

इजरायली सेना ने ईरान पर यमन, इराक और लेबनान में तेहरान समर्थित मिलिशिया से हमला करवाने का आरोप लगाया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार आईडीएफ के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने यह भी दावा किया कि ईरान वर्तमान में गाजा में हमास को खुफिया जानकारी प्रदान कर रहा था और ऑनलाइन मैसेजिंग कैंपेन के जरिए ग्लोबली इजरायल विरोधी भावना को भड़काने में मदद कर रहा था.

UN महासचिव ने कहा- हमास का हमला ‘बेवजह’ नहीं

इजरायल ने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस की टिप्पणी की प्रतिक्रिया में 'संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों के वीजा रोकना शुरू करेगा.' बता दें कि संयुक्त राष्ट्र में इजरायल और गाजा के मुद्दे पर चर्चा के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने कहा था कि हमास का दक्षिणी इजरायल पर हमला ‘बेवजह’ नहीं हुआ था. उन्होंने कहा था कि फिलिस्तीनी 56 सालों से इजरायल के ‘दमघोंटू कब्जा’ का सामना कर रहे हैं.

50 बंधकों को रिहा कर सकता है हमास

इधर, इजरायल ने हमास को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा "यदि आपकी इच्छा शांति से रहने और अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य की है, तो तुरंत बंधक बनाए गए लोगों की जानकारी दे." इजरायल का दावा है कि हमास ने 220 लोगों को बंधक बनाया है.

हमास ने बंधकों को रिहा करना शुरू कर दिया है. दो अमेरिकी महिलाओं को रिहा करने के बाद 22 अक्टूबर को दो इजरायली महिलाओं को रिहा किया गया. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हमास 50 और बंधकों को रिहा कर सकता है.

जेनिन कैंप पर हमला

इजरायल ने हवाई हमले तेज कर दिए हैं. इजरायली सेना ने दावा किया कि कब्जे वाले वेस्ट बैंक में रात भर छापेमारी के दौरान फिलिस्तीनियों के एक समूह ने इजरायली सेना पर हमला कर दिया. जिसके बाद सेना ने ड्रोन हमला किया. डॉक्टरों के अनुसार, जेनिन कैंप पर हमले में तीन फिलिस्तीनी मारे गए.

वहीं, जेरूसलम पोस्ट के हवाले से बताया कि आईडीएफ ने घोषणा की कि देश की दक्षिणी सीमा पर तैनात जवान गाजा पर 'जमीनी हमला' करने के लिए तैयार हैं. आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हरजी हलेवी ने कहा, "मैं स्पष्ट करना चाहता हूं, हम आक्रमण के लिए तैयार हैं."

इजरायल हवाई हमलों के अलावा पट्टी पर जमीनी आक्रमण शुरू करने की धमकी दे रहा है, लेकिन उसने अभी तक हमले की समय सीमा की घोषणा नहीं की है. इजरायली सेना ने कहा आईडीएफ इजरायल के राजनेताओं के साथ गाजा पर जमीनी हमले का 'सटीक समय' तय करने की प्रक्रिया में है.

इजरायल का केवल एक ही काम है-हमास को कुचलना और यह तब तक नहीं रुकेगा, जब तक कि ये समूह पूरी तरह से नष्ट नहीं हो जाता.
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू
ADVERTISEMENTREMOVE AD

युद्धविराम की मांग

इधर, इजरायल और हमास के बीच जारी लड़ाई को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय मांग तेज हो रही है. जिससे गाजा में फंसे लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा सके. इजरायल ने 7 अक्टूबर के हमले के बाद से ही गाजा के लिए बिजली, पानी और ईंधन की आपूर्ती रोक दी थी. यहां लोग बेहद मुश्किल हालात में रहने को मजबूर हैं.

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अस्थायी संघर्ष विराम का प्रस्ताव दिया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वांग ने कहा है कि इजरायल अपनी सुरक्षा के अधिकार को किस तरह इस्तेमाल करता है, ये मायने रखता है.

फ्यूल नहीं मिला तो आज बंद हो जाएंगे सारे अस्पताल

संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ओसीएचए ने कहा है कि गाजा में एक तिहाई से अधिक अस्पताल यानी 35 में से 12 बंद हो गए हैं और लगभग दो तिहाई क्लीनिक बंद है.

यूएनआरडब्ल्यूए ने चेतावनी दी है कि अगर गाजा में तत्काल फ्यूल सप्लाई की अनुमति नहीं दी गई, तो उसे 25 अक्टूबर की रात तक सारे अस्पताल बंद हो जाएंगे.

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने भी गाजा में तत्काल युद्धविराम का आह्वान किया है क्योंकि इजरायली हवाई हमलों में कथित तौर पर एक ही दिन में 700 से अधिक लोग मारे गए और ईंधन की कमी के कारण अस्पताल बंद होने के कगार पर है.

एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि गाजा पर बमबारी और नाकेबंदी "फिलिस्तीनी लोगों के लिए सामूहिक सजा" के बराबर है और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है." उनकी टिप्पणियों से इजरायल के साथ भयंकर विवाद पैदा हो गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×