ADVERTISEMENTREMOVE AD

Israel Hamas War: गाजा पर हमले को लेकर बोलीविया ने इजरायल से तोड़े संबंध, यमन का भी अटैक का दावा

Israel Hamas War: यमन के ईरान समर्थित हूथी रिबेल ने दावा किया कि 31 अक्टूबर को उसने इजरायल पर "बैलिस्टिक मिसाइलों और विमानों से अटैक किया.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

इजरायल-हमास (Israel Hamas War) के बीच जारी जंग को 25 दिन बीत चुके हैं और 1 नवंबर को 26वां दिन है. गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर पर इजरायल ने हमला किया. इसकी खुद इजरायल ने पुष्टि की है. इधर, हमास के अधिकारियों का दावा है कि गाजा शहर के बाहरी इलाके में जबालिया शरणार्थी शिविर में आवासीय इलाकों में कम से कम छह हवाई हमले किए गए, जिसमें 50 से अधिक लोग मारे गए और लगभग 150 लोग घायल हो गए. वहीं, खान यूनुस पर भी हमले में 5 लोग मारे गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"इब्राहिम बियारी को मारने के लिए किया गया हमला"

इजरायली सेना ने कहा कि उसने इब्राहिम बियारी को मारने के लिए शिविर को निशाना बनाया था. बियारी इजरायल पर 7 अक्टूबर के हमले से जुड़ा एक प्रमुख हमास कमांडर था, जिसने अपने लड़ाकों के साथ गाजा शहर में इमारतों पर कब्जा कर लिया था.

8,525 फिलिस्तीनियों की मौत

जबालिया पर हमले से पहले जारी किए गए हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 7 अक्टूबर से गाजा पर इजरायली हमलों में 3,542 बच्चों सहित कम से कम 8,525 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्रा ने कहा कि 130 स्वास्थ्य कर्मचारी मारे गए हैं और 32 स्वास्थ्य केंद्रों के साथ 15 अस्पतालों में सर्विस बंद हो गई है.

इंटरनेट बंद

फिलिस्तीनी दूरसंचार कंपनी पालटेल का कहना है कि "गाजा पट्टी के सभी संचार और इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है. इससे पहले, गाजा की इंटरनेट सर्विस 27 अक्टूबर को भी बंद कर दी गई थी.

शरणार्थी शिविर पर अटैक की सऊदी अरब ने की निंदा

सऊदी अरब ने जबालिया शरणार्थी शिविर पर अटैक को "अमानवीय निशाना" बनाना करार दिया. सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा "सऊदी अरब घिरे गाजा पट्टी में जबालिया शरणार्थी शिविर को इजरायली कब्जे वाले बलों की ओर से अमानवीय निशाना बनाने की सबसे कड़े शब्दों में निंदा करता है." बयान में कहा गया है कि घनी आबादी वाले शरणार्थी शिविर पर हमले में "बड़ी संख्या में निर्दोष नागरिकों की मौत हुई और घायल हुए".

बोलीविया ने तोड़े इजरायल से संबंध

वहीं, लातिन अमेरिकी देश बोलीविया ने गाजा में अटैक को लेकर इजरायल से राजनयिक संबंध तोड़ने की घोषणा की है. उप विदेश मंत्री फरेडी ममानी ने इजरायल के कदम को 'आक्रामक और असंगत' करार दिया है. इससे पहले, बोलीविया ने संघर्षविराम की अपील की थी और गाजा में मानवीय सहायता भेजने की बात कही थी.

बता दें कि, बोलीविया पहले भी गाजा पट्टी को लेकर इजरायल से संबंध तोड़ने की धमकी देनेवाला पहला देश है. वहीं, बोलीविया पहले भी गाजा पट्टी को लेकर इजरायल से संबंध तोड़ चुका है. करीब एक दशक तक इजरायल से संबंध तोड़ने के बाद 2019 में ही दोनों के बीच राजनयिक संबंध बहाल हुए थे.

कोलंबिया ने भी इजरायल के खिलाफ राजनयिक विरोध दर्ज कराया है. कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा कि उन्होंने इजरायल के "फिलिस्तीनी लोगों के नरसंहार" पर अपने राजदूत को वापस बुला लिया है. चिली ने भी इजरायल से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है, जबकि बोलीविया ने देश के साथ पूरी तरह से संबंध तोड़ दिए हैं.

इजरायल दौरे पर जाएंगे एंटनी ब्लिंकन 

अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन इजरायल का दौरा करेंगे. 3 नवंबर को ब्लिंकन इजरायल जाएंगे. 16 अक्टूबर को ही ब्लिंकन इजरायल आएं थे और हमास के खिलाफ उसके युद्ध को लेकर तेलअवीव का सपोर्ट किया था.

गाजा में दो अस्पताल बंद होने के कगार पर

फिलीस्तीनी स्वास्थ्य मंत्री के प्रवक्ता ने कहा कि फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने "अंतिम चेतावनी" देते हुए कहा कि गाजा के दो प्रमुख अस्पतालों के मुख्य जनरेटर पूरी तरह से बंद होने से "कुछ घंटे दूर" हैं. उन्होंने मदद और युद्धविराम की अपील की.

हूथी रिबेल ने किया अटैक का दावा

यमन के ईरान समर्थित हूथी रिबेल ने दावा किया कि मंगलवार यानी 31 अक्टूबर को उसने इजरायल पर "बैलिस्टिक मिसाइलों और विमानों से अटैक किया. हूथी रिबेल ने गाजा में हमास के खिलाफ युद्ध जारी रहने पर इजरायल के खिलाफ और अधिक हमले करने की प्रतिबद्धता जताई और कहा कि वह पहले ही तीन अलग-अलग अभियानों में ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलें दाग चुके हैं.

हमास का दावा-इजरायली हमले में मारे गए सात बंधक

हमास का दावा है कि जबालिया शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमले में सात बंधक मारे गए हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, हमास ने दावा किया कि जबालिया शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमलों में सात नागरिक बंधक मारे गए, जिनमें तीन विदेशी भी थे. 240 बंधकों में से अब तक हमास ने चार नागरिकों को रिहा कर दिया है. इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने एक आईडीएफ सैनिक को बचा लिया है, जो बंधक था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×