ADVERTISEMENTREMOVE AD

Israel-Palestine War: 12 थाई, 700 इजरायलियों की मौत, गाजा पट्टी पर हमला जारी

Israel Palestine War death toll: आईडीएफ प्रवक्ता ने हमास को ISIS से भी ज्यादा बर्बर और क्रूर बताया है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

इजरायल और हमास (Israel-Hamas War) के बीच युद्ध को 48 घंटे बीत चुके हैं. हमास और इजरायल की जंग में मरने वालों की संख्या 1000 के पार चली गई है. हमले में करीब 700 से अधिक इजरायली की जान गई है. वहीं, फिलिस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि कम से कम 413 लोग मारे गए हैं. चलिए जानते हैं कि इन 48 घंटों में क्या-क्या हुआ?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

700 से ज्यादा इजरायलियों की मौत

इजरायल ने 8 अक्टूबर को औपचारिक रूप से युद्ध की घोषणा कर दी है. इजरायली अधिकारियों के अनुसार, गाजा के पास इजरायल के लोगों पर हमास के हमले और इजरायल में दागे गए हजारों रॉकेटों में करीब 700 से अधिक लोग मारे गए हैं.

टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपडेट किया है कि युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक कम से कम 2,315 लोग घायल हुए हैं. जिनका इजरायली अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. उनमें से 23 की हालत क्रिटिकल है. वहीं, 340 गंभीर स्थिति में, 449 मध्यम स्थिति में, 1,233 को चोटें आई हैं और 56 का अन्य का इलाज किया जा रहा है.

"हमास ISIS से भी ज्यादा क्रूर": IDF

आईडीएफ प्रवक्ता, आरडीएमएल डेनियल हागारी ने इंटरनेशनल मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा “इस सप्ताहांत, हमास ने इजरायल के खिलाफ युद्ध शुरू किया. जो देश के इतिहास में निर्दोष नागरिकों के सबसे भयानक नरसंहार साबित हुआ. हमास ISIS से भी ज्यादा बर्बर और क्रूर है.

उन्होंने आगे कहा "हम घायलों के इलाज और हताहतों की संख्या को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इस अत्याचार के लिए जिम्मेदार हमास आतंकवादियों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी."

रात भर रॉकेट से गाजा पट्टी पर हमला

इजरायली सेना ने बताया "हमास आतंकवादी ग्रुप को नष्ट करने" के लिए रात भर विमान गाजा पट्टी पर हमले करते रहे. हमास के कमांड पोस्ट और उनके ठिकानों पर हमला किया गया."
0

इधर, फिलिस्तीन ने भी संघर्ष को लेकर टिप्पणी की. फिलिस्तीन ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा "कब्जा करने वाली शक्ति इजरायल की युद्ध की घोषणा, आपराधिकता के उसके रिकॉर्ड की निरंतरता है. इसे इजरायली अधिकारियों ने पुष्टि की है, जिन्होंने सार्वजनिक रूप से और बेशर्मी से नरसंहार का आह्वान किया है."

Israel Palestine War death toll: आईडीएफ प्रवक्ता ने हमास को ISIS से भी ज्यादा बर्बर और क्रूर बताया है.

हमले में नेस्तनाबूत इमारत

(फोटो: PTI)

कई विदेशी लोगों की गई जान

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इजरायल में अपहरण किए गए या लापता लोगों में अमेरिका, ब्रिटेन और नेपाल के लोगों सहित कई विदेशी शामिल हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, मारे गए और अपहरण किए गए लोगों में कथित तौर पर कई अमेरिकी भी शामिल थे, हालांकि, सटीक संख्या की पुष्टि नहीं की गई है. थाईलैंड, यूक्रेन, मैक्सिको और ब्रिटेन के दो लोग और कम से कम एक फ्रांसीसी व्यक्ति की मौत हो गई है और कई अन्य लापता हैं या उन्हें बंधक बना लिया गया है.

यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने 9 अक्टूबर को बताया कि इजरायल में संघर्ष में कम से कम दो यूक्रेनियन मारे गए हैं और देश में और भी फंसे हुए हैं.

12 थाई नागरिक की मौत

बैंकॉक का कहना है कि हमास के हमले में 12 थाई नागरिक मारे गए. थाई विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता कंचना पटाराचोक का कहना है कि हमास के हमले के बाद इजरायल में 12 थाई नागरिकों की मौत हो गई. वहीं, 11 अन्य को बंधक बना लिया गया और आठ घायल हो गए.

इधर, 8 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र की बैठक हुई थी. संयुक्त राष्ट्र(UN) में इजरायल के स्थायी प्रतिनिधि गिलाद एर्दान ने कहा...

"पिछले दो दिनों में इजरायल पर हमास के हमले में मेरे देश को सैकड़ों लोगों की मौत हुई है. हमास के आतंकवादियों ने इजरायल में हजारों रॉकेट दागे. हमास के सैकड़ों आतंकवादियों ने इजरायल में घुसपैठ की और सड़क पर निर्दोष इजरायली नागरिकों को गोली मारी. आतंकवादियों ने घरों में तोड़-फोड़ की और लोगों को गोली मारी. ये युद्ध अपराध है. यह इजरायल का 9/11 है और इजरायल अपने बेटों और बेटियों को घर लाने के लिए सब कुछ करेगा."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने आगे कहा "आज, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के कई सदस्य इजरायल का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन हम जानते हैं कि कल ऐसा नहीं होगा. जब इजरायल की बात आती है तो संयुक्त राष्ट्र की याददाश्त बहुत कमजोर हो जाती है, जिस आतंक का हम समर्थन करते हैं वह तुरंत एक साइड नोट बन जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. हम दुनिया को हमारे देश पर हुए अत्याचारों को भूलने नहीं देंगे."

इजरायल मामले पर ट्रूडो ने UAE के राष्ट्रपति से की बात

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट कर बताया "आज फोन पर, महामहिम मोहम्मद बिन जायद और मैंने इजरायल की वर्तमान स्थिति के बारे में बात की. हमने अपनी गहरी चिंता व्यक्त की और नागरिक जीवन की रक्षा की आवश्यकता पर चर्चा की. हमने भारत और कानून के शासन को बनाए रखने और उसका सम्मान करने के महत्व के बारे में भी बात की."

गाजा पट्टी में 123,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि फिलिस्तीनी आतंकवादियों और इजरायल के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से गाजा पट्टी में 123,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी, ओसीएचए का कहना है, "गाजा में 123,538 से अधिक लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हुए हैं.

मिस्र ने 'कुछ बड़ा होने' की दी थी चेतावनी

टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, मिस्र के एक खुफिया अधिकारी का कहना है कि उन्होंने इजरायल को कुछ बड़ा होने की चेतावनी दी थी. "हमने उन्हें चेतावनी दी है कि मामला बहुत बिगड़ सकता है और बहुत जल्द, और यह बड़ा होगा लेकिन उन्होंने इसपर ध्यान नहीं दिया."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×