ADVERTISEMENTREMOVE AD

इजरायल ने गाजा पर फिर किया हमला, सीजफायर समझौता तोड़ा

इससे पहले इजरायल और हमास के बीच 11 दिनों तक भीषण लड़ाई चली थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इजरायल (Israel) में नेतन्याहू शासन का अंत हो गया है लेकिन हमास के साथ तकरार में कोई बदलाव नहीं आया. एक बार फिर इजरायल ने फिलिस्तीन (Palestine) के गाजा (Gaza) में हवाई हमला शुरू कर दिया है. 21 मई को दोनों पक्षों के बीच संघर्ष विराम का ऐलान हुआ था, लेकिन 25 दिनों बाद ही इजरायल ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गाजा पर एयर स्ट्राइक किया है. इससे पहले इजरायल और हमास के बीच 11 दिनों तक भीषण लड़ाई चली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खबर के मुताबिक इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हवाई हमले शुरू कर दिया है. इससे पहले गाजा ने आग लगने वाले गुब्बारे से इजरायल पर हमला किया था. गाजा सिटी में बुधवार तड़के धमाकों की आवाजें सुनी गई.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को गाजा से कई गुब्बारे इजरायल में भेजे गए थे, जिससे कई बार आग लगी.

इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने एक बयान में कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने खान यूनिस और गाजा शहर में हमास द्वारा संचालित सैन्य परिसरों को निशाना बनाया.

यह अभी स्पष्ट नहीं है कि हवाई हमलों में कोई घायल हुआ है या नहीं.

हमास के एक प्रवक्ता ने ट्विटर पर बयान में कहा कि फिलिस्तीनी अपना 'बहादुर प्रतिरोध' जारी रखेंगे और अपने अधिकारों की रक्षा करेंगे" जब तक कि कब्जा करने वालों को हमारी पूरी जमीन से निष्कासित नहीं किया जाता."

इजरायल की अग्निशमन सेवा ने कहा कि गाजा से पहले लॉन्च किए गए आग लगाने वाले गुब्बारों ने दक्षिणी इजरायल में खेतों में कम से कम 20 जगह आग लगाई.

बता दें कि बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) को हटाकर नफ्ताली बेनेट (Naftali Bennett) इजरायल के नए प्रधानमंत्री बने हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×