ADVERTISEMENTREMOVE AD

इजरायली हमले में 9 नागरिकों की मौत, फिलिस्तीन के राष्ट्रपति बोले- 'नरसंहार'

Israel ने कहा है कि फिलिस्तीनी एक बड़े हमले की योजना बना रहे थे इसलिए उसने रेड किया

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

इजराइल (Israel) की सेना द्वारा गुरुवार, 26 जनवरी को वेस्ट बैंक के टकराव वाले क्षेत्र में छापेमारी के दौरान की गई गोलीबारी में कम से कम 9 फलस्तीन नागरिकों के मारे जाने की खबर है और कई अन्य घायल हो गए. फिलिस्तीन अथॉरिटी ने वेस्ट बैंक शहर जेनिन में नौ फिलिस्तीनियों की हत्या के जवाब में इजरायल के साथ सुरक्षा समन्वय समाप्त करने का ऐलान किया है. फिलिस्तीन राष्ट्रपति पद के प्रवक्ता नबील अबू रुदीनेह ने एक प्रेस बयान में कहा कि हमारे लोगों के खिलाफ बार-बार की आक्रामकता से हम मानते हैं कि इजरायल के कब्जे वाली सरकार के साथ सुरक्षा समन्वय अब मौजूद नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिलिस्तीन स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक उत्तरी वेस्ट बैंक में जेनिन शरणार्थी शिविर में इजरायली सैनिकों ने दिन में एक बुजुर्ग महिला सहित कम से कम नौ फलस्तीनियों की हत्या कर दी और 20 अन्य को घायल कर दिया, जिनमें से चार की हालत गंभीर है.

हाई अलर्ट पर इजरायली सेना

इजरायली सेना वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी के आसपास हाई अलर्ट पर है. हमास (एक फिलिस्तीन सशस्त्र समूह जो गाजा पट्टी पर शासन करता है) ने विरोध किया है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक हमास के राजनीतिक ब्यूरो के उप प्रमुख सालेह अल-अरुरी ने एक बयान में कहा कि प्रतिक्रिया जल्द ही इस्राइल को कीमत चुकानी पड़ेगी.

इजरायली सैनिकों द्वारा नौ फिलिस्तीनियों की हत्या के बाद शुक्रवार तड़के गाजा से दक्षिणी इजरायल में दागे गए दो रॉकेटों को इजरायली हवाई रक्षा प्रणालियों द्वारा रोक दिया गया. फिलहाल, किसी तरह के क्षति की कोई सूचना नहीं मिली है.

रिपोर्ट के मुताबिक गाजा पट्टी के आसपास के शहरों में, नगर पालिकाओं में जवाबी रॉकेट के डर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है.

इजरायल के चीफ ऑफ स्टाफ हर्टजी हलेवी ने भी सेना को तैयारी बढ़ाने का निर्देश दिया.

इस बीच, मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष समन्वयक टोर वेन्सलैंड ने शांत रहने का आह्वान किया. उन्होंने एक बयान में कहा कि वह हिंसा के निरंतर चक्र से बहुत चिंतित और दुखी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इजरायल के राज्य के स्वामित्व वाले कान टीवी ने बताया कि एक अमेरिकी दूत के साथ-साथ कतरी और मिस्र के अधिकारी इस क्षेत्र में आगे बढ़ने से रोकने के लिए हमास या फलस्तीन इस्लामी जिहाद, एक सशस्त्र समूह के साथ उग्रवादियों द्वारा गाजा से रॉकेट आग को रोकने का प्रयास कर रहे हैं.

फिलिस्तीन स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 2022 में वेस्ट बैंक में 170 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए थे और इस साल जनवरी में कम से कम 29 मारे गए हैं.

संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक 2006 के बाद से 2022 फिलिस्तीनियों के लिए सबसे घातक वर्ष था.

बता दें कि नेतन्याहू के नेतृत्व में इजरायल की नई दक्षिणपंथी सरकार के पिछले महीने शपथ लेने के बाद से तनाव बढ़ते हुए देखा जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×