Israeli–Palestinian Conflict: इजरायल-फिलिस्तीन के बीच युद्ध जारी है. दोनों एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं. और इससे मौत का आकंड़ा भी बढ़ता जा रहा है. BBC के अनुसार, अब तक इजराइल के 900 और गाजा के करीब 700 लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार, 10 अक्टूबर को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के अपने समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से बात की और कहा कि भारत "आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी और स्पष्ट रूप से निंदा करता है."
पीएम मोदी ने अपने 'एक्स' (पहले ट्विटर) हैंडल पर कहा, "मैं प्रधानमंत्री नेतन्याहू को उनके फोन कॉल और मौजूदा स्थिति पर अपडेट देने के लिए धन्यवाद देता हूं. भारत के लोग इस कठिन समय में इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं. भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी और स्पष्ट रूप से निंदा करता है."
इस बीच, इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार (10 अक्टूबर) को कहा कि "इजरायल ने इस युद्ध को शुरू नहीं किया है" लेकिन "इसे खत्म कर देगा".
'इजराइल खत्म करेगा युद्ध'
राष्ट्र को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने कहा, "इजराइल युद्धरत है. हम ये युद्ध नहीं चाहते थे. इसे बेहद क्रूर और बर्बर तरीके से हम पर थोपा गया. हालांकि, इस युद्ध को इजराइल ने शुरू नहीं किया था, लेकिन इजराइल इसे खत्म कर देगा."
इजराइली स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजराइल में हमलों में 2,500 से अधिक लोग घायल हुए. फिलिस्तीनी अधिकारियों ने गाजा में भी इतनी ही संख्या में घायलों का अनुमान लगाया है.
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि इजराइल ने हमास के खिलाफ अपनी सेना का आक्रमण तेज कर दिया है, जबकि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने "हमास को मजबूती से हराने" का वादा किया है.
यूएसए टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना ने, जिसने 300,000 रिजर्व सैनिकों को बुलाया था, इजरायल के सीमावर्ती शहरों को निशाना बनाने वाले हमास के रॉकेटों को रोकने के उद्देश्य से हवाई हमले के साथ गाजा पर हमला किया.
"ऐसी कीमत वसूलेंगे जो दशकों याद रहेगी"
पीएम नेतन्याहू ने हमास पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी और इसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा.
नेतन्याहू ने कहा, "हमास समझ जाएगा कि हम पर हमला करके उसने ऐतिहासिक गलती की है. हम ऐसी कीमत वसूलेंगे जो उन्हें और इसराइल के अन्य दुश्मनों को आने वाले दशकों तक याद रहेगी."
हमास ISIS है. और जिस तरह सिविलाइजेशन फोर्स आईएसआईएस को हराने के लिए एकजुट हुईं,सिविलाइजेशन फोर्सेस को हमास को हराने में इजरायल का समर्थन करना चाहिए.बेंजामिन नेतन्याहू, प्रधानमंत्री, इजराइल
अमेरिका, फ्रांस और इटली ने किया समर्थन
व्हाइट हाउस की तरफ से जारी संयुक्त बयान में कहा गया, "आज, हम - फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉन, जर्मनी के चांसलर स्कोल्ज, इटली के प्रधान मंत्री मेलोनी, यूनाइटेड किंगडम के प्रधान मंत्री सुनक, और संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति बिडेन - इजराइल राज्य के प्रति अपना दृढ़ और एकजुट समर्थन व्यक्त करते हैं, और हमारे हमास और उसके आतंकवादी कृत्यों की स्पष्ट निंदा करते हैं."
बयान में आगे कहा गया है:
आतंकवाद का कभी कोई औचित्य नहीं होता. हाल के दिनों में, दुनिया ने भयावह रूप से देखा है कि हमास के आतंकवादियों ने परिवारों का उनके घरों में नरसंहार किया, एक संगीत समारोह का आनंद ले रहे 200 से अधिक युवाओं की हत्या कर दी, और बुजुर्ग महिलाओं, बच्चों और पूरे परिवारों का अपहरण कर लिया, जिन्हें अब बंधक बनाया जा रहा है.
नेतन्याहू ने समर्थन के लिए जताया आभार
वहीं, नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और अन्य विश्व नेताओं को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा, "मैं राष्ट्रपति बिडेन के साथ लगातार संपर्क में हूं और इजरायल की सुरक्षा के लिए शब्दों और कार्यों में अमेरिका की प्रतिबद्धता के लिए इजरायल के सभी नागरिकों की ओर से उन्हें फिर से धन्यवाद देना चाहता हूं. इसके अलावा, मैं इजराइल के लिए अभूतपूर्व समर्थन के लिए कई विश्व नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं."
"गाजा में नरसंहार हो रहा"
वहीं, फिलिस्तीन के प्रधान मंत्री मोहम्मद शतायेह ने सोशल मीडिया पर अपनी शिकायतें व्यक्त करते हुए दावा किया कि गाजा में नरसंहार हो रहा है. पूरे परिवारों का सफाया हो गया है और 100,000 से अधिक लोग विस्थापित हो गए हैं.
उन्होंने वर्षों के "कब्जे और आक्रामकता" का दावा करते हुए युद्ध के लिए इज़राइल को दोषी ठहराया.
इजरायली रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने दावा किया कि सेना ने गाजा की सीमा से लगे समुदायों पर पूरा नियंत्रण ले लिया है और अब छिटपुट लड़ाई जारी है.
इस बीच, उग्रवादी समूहों ने इजराइल से अगवा किए गए 100 से अधिक लोगों को बंधक बनाने का दावा किया है. हमास ने यह भी दावा किया कि इजरायली हवाई हमलों में चार बंधक मारे गए.
गुटेरेस ने की हमले की निंदा
वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सोमवार (9 अक्टूबर) को इजरायल पर हमास द्वारा किए गए "घृणित" हमलों की निंदा दोहराई और देश को यह सुनिश्चित करने के लिए आगाह किया कि उसके सैन्य अभियान अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानूनों के अनुसार हों.
मैं फिलिस्तीनी लोगों की वैध शिकायतों को पहचानता हूं, लेकिन आतंक के इन कृत्यों और नागरिकों की हत्या, अपंगता और अपहरण को कोई भी उचित नहीं ठहरा सकता.एंटोनियो गुटेरेस, महासचिव, संयुक्त राष्ट्र
उन्होंने आगे कहा, "दीर्घकालिक क्षितिज पर ध्यान देना और अपरिवर्तनीय कार्रवाई से बचना महत्वपूर्ण है, जो चरमपंथियों को प्रोत्साहित करेगा और स्थायी शांति की किसी भी संभावना को नष्ट कर देगा."
UNICEF ने दी चेतावनी
BBC के अनुसार, यूनिसेफ ने चेतावनी दी है कि युद्ध क्षेत्र में मानवीय स्थिति "तेजी से बिगड़ रही है", और कहा कि सहायता कर्मियों को बच्चों और परिवारों के लिए जीवनरक्षक सेवाएं और आपूर्ति लाने के लिए सुरक्षित मार्ग की आवश्यकता है.
UNICEF के कार्यकारी निदेशक कैथरीन रसेल ने सोमवार रात एक बयान में कहा, "मैं सभी पक्षों को याद दिलाती हूं कि इस युद्ध में, सभी युद्धों की तरह, बच्चे ही सबसे पहले और सबसे ज्यादा पीड़ित हैं."
उन्होंने कहा, "मैं बिजली सप्लाई बंद करने और भोजन, ईंधन और पानी को गाजा में प्रवेश करने से रोकने के उपायों के बारे में भी गहराई से चिंतित हूं, जिससे बच्चों का जीवन खतरे में पड़ सकता है."
रसेल ने "गाजा में बंधक बनाए गए किसी भी बच्चे की तत्काल और सुरक्षित रिहाई का भी आह्वान किया ताकि वे अपने परिवारों या देखभाल करने वालों के साथ फिर से मिल सकें".
राष्ट्रपति महमूद अब्बास जाएंगे मास्को
रॉयटर्स ने आउटलेट के हवाले से कहा कि फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास मास्को का दौरा कर सकते हैं. मॉस्को में फिलिस्तीनी दूत अब्देल हाफिज ने कहा, "एक समझौता हुआ है कि अब्बास यहां मॉस्को आएंगे."
US ने भेजा युद्धपोत और लड़ाकू विमान
BBC के अनुसार, अमेरिका ने इजराइल को युद्ध सामग्री और सैन्य उपकरण भेजना शुरू कर दिया है और समर्थन दिखाने के लिए क्षेत्र में नौसेना के युद्धपोत और लड़ाकू विमान भेज रहा है.
AP के मुताबिक, गाजा शहर पर हवाई हमले में कई पत्रकार भी मारे गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)