ADVERTISEMENTREMOVE AD

इटली: 100+ उम्र के बुजुर्गों को रफ्तार से प्यार, महिला ने करवाया लाइसेंस रिन्यू

इटली में 100 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की आबादी यूरोप में सबसे अधिक है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कहते हैं ना उम्र तो सिर्फ एक नंबर है, आप हमेशा दिल से जवां रहते हैं. इटली (Italy) में 100 साल की एक महिला ने अपनी इच्छा शक्ति से उम्र को मात दी है. कैंडिडा उडेर्जो (Candida Uderzo) नाम की महिला ने 100 साल की उम्र में अपना ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करवाया है. इटली के उत्तरी प्रांत विसेंजा के एक ड्राइविंग स्कूल में आई टेस्ट (eye test) पास करने के बाद कैंडिडा उडेरजो को एक नया लाइसेंस दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

100 की उम्र में भी सुपरफिट

द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक 100 वर्षीय कैंडिडा उडेर्जो (Candida Uderzo) ने कहा कि उन्हें खुद पर निर्भर रहना ज्यादा पसंद है. वह अपने बेटे पर बाहर घुमाने के लिए दबाव डालना नहीं चाहती हैं. उन्होंने आगे कहा कि, लाइसेंस रिन्यू होने से वो बहुत खुश हैं और इससे उन्हें थोड़ी आजादी का अनुभव भी होगा.

कैंडिडा उडेर्जो ने कहा कि "मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं 100 साल की हूं, इस उम्र में इतना फिट होना मेरे लिए भी आश्चर्य की बात है. मैं कभी भी दवाइयां नहीं खाती, कभी-कभार बस नींद की गोली लेती हूं."

उन्होंने आगे कहा कि, उनकी आंखों की रौशनी इतनी अच्छी है कि वो आसानी से बिना चश्मे के अखबार भी पढ़ सकती हैं.

इटली में 20 हजार से ज्यादा 100+ लोग

इटली में 100 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की आबादी यूरोप में सबसे अधिक है. इसके साथ ही 100 साल की उम्र तक पहुंचने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है. मई की शुरुआत में राष्ट्रीय सांख्यिकी एजेंसी- Istat की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, इटली में 20,456 लोग 100 साल या उससे अधिक उम्र के हैं, जो 2019 में 14,456 से अधिक है. लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि कितने अभी भी गाड़ी चला रहे हैं.

हर 2 साल पर 80+ का लाइसेंस रिन्यू होता है

इटली में 80 साल से अधिक उम्र के लोगों का लाइसेंस हर दो साल पर रिन्यू होता है. लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए लोगों को यह सुनिश्चित करना होता है कि वो शारीरिक और मानसिक रूप से फिट हैं. इसके लिए उन्हें एक फिटनेस सर्टिफिकेट भी देना होता है.

गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल सिसिली (Sicily) में 100 साल पूरा होने पर एक शख्स ने नई कार खरीदकर अपने लाइसेंस रिन्यूअल का जश्न मनाया था. स्थानीय मीडिया को अपने बयान में उन्होंने कहा था कि अभी तक उनका कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ है. वहीं कैंपानिया (Campania) क्षेत्र के 100 साल पूरा होने पर एक व्यक्ति ने कहा कि अपनी कार छोड़ने का उसका कोई इरादा नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×