ADVERTISEMENTREMOVE AD

इटली:मरीजों को केयर होम भेजने पर डॉक्टर- ये बायो बम शुरू करने जैसा

इटली में बढ़ा लॉकडाउन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव मामलों की तादाद करीब 9 लाख पहुंच गई है. अमेरिका में संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 2 लाख होने वाला है. वहीं वायरस से हुई मौतों के मामले में इटली सबसे आगे है. अभी तक इटली में संक्रमण से 12,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. देश की सरकार कई पॉजिटिव मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी देकर केयर होम भेज रही है. इटली के डॉक्टरों ने इस कदम की कड़ी आलोचना की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

AFP के मुताबिक, डॉक्टरों ने सरकार के इस कदम के लिए कहा कि ये 'बायोलॉजिकल बम' तैयार करने जैसा है. देश के अस्पतालों में 28,000 लोग भर्ती हैं और इसमें 4000 इंटेंसिव केयर में रह रहे लोग भी शामिल हैं. अस्पतालों के बेड खाली करने के लिए और साथ ही जो लोग आइसोलेशन में ठीक नहीं हो पा रहे हैं, सरकार मरीजों को केयर होम में शिफ्ट कर रही है.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार के इस कदम से इटली के 7000 केयर होम में रहने वाले करीब 3 लाख लोग खतरे में हैं. देश में बुजुर्गों की देखभाल करने वाले संगठन SIGG के प्रमुख राफेल अंतोनेली ने AFP से कहा, "इस तरह के हालात में हम नए ऑउटब्रेक का खतरा नहीं उठा सकते और केयर होम को वायरस फैलाने वाले 'बायोलॉजिकल बम' में तब्दील नहीं कर सकते. ऐसा करने से बुजुर्ग लोगों को खतरा है और वो इस महामारी में सबसे कमजोर कड़ी हैं."

इटली में बढ़ा लॉकडाउन

इटली में कोरोना वायरस से बढ़ती मौतों को देखते हुए लॉकडाउन 13 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि देश में संक्रमण की दर गई है. इटली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि देश में उठाए गए कड़े कदमों के नतीजे अब नजर आ रहे हैं लेकिन कोरोना वायरस से लड़ाई लंबी चलेगी.

इटली में 31 मार्च को 837 मौतें हुईं, जिससे देश में हुई कुल मौतों का आंकड़ा 12,428 पहुंच गया है. देश में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या भी 1 लाख से पार हो चुकी है. लेकिन संक्रमण हल्की गति से बढ़ रहा है. 31 मार्च को नए मामलों की तादाद 30 मार्च को आए मामलों से 4.1% ज्यादा थी. पिछले हफ्ते हर दिन मामले सामने आने की ये दर इससे 3-4 गुना ज्यादा थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×