ADVERTISEMENTREMOVE AD

इटली के दक्षिणी तट पर डूबा प्रवासियों का जहाज, अब तक 33 की मौत

Italy shipwreck: यह जहाज पाकिस्तान, अफगानिस्तान से प्रवासियों को यूरोप की तरफ ला रहा था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इटली (Italy) के कैलाब्रिया क्षेत्र के पूर्वी तट पर एक प्रवासी जहाज की तबाही के बाद कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई है. न्यूज एजेंसी एएनएसए (ANSA) के मुताबिक क्रोटोन प्रांत में समुद्र तटीय रिजॉर्ट स्टेकाटो डि कट्रो के तट पर करीब 27 शव बहे हुए मिले हैं.

समाचार एजेंसी का दावा है कि मौतों का यह आंकड़ा बढ़ सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Adnkronos समाचार एजेंसी ने बताया कि जहाज पर 100 से ज्यादा लोग सवार थे, जबकि एक अन्य समाचार एजेंसी AGI ने बताया कि मृतकों में एक छोटा बच्चा और कई बच्चे शामिल हैं.

Adnkronos ने बताया कि ईरान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से प्रवासियों को लाने वाला जहाज खराब समुद्री मौसम के दौरान चट्टानों से टकरा गया.

समुद्र के रास्ते यूरोप में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे प्रवासियों के लिए इटली मुख्य लैंडिंग बिंदुओं में से एक है. भूमध्य सागर के इस रास्ते को दुनिया के सबसे खतरनाक मार्गों में से एक माना जाता है.

इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन मिसिंग माइग्रेंट्स प्रोजेक्ट के मुताबिक, 2014 से केंद्रीय भूमध्य सागर में 20,333 लोग मारे गए हैं या लापता हो गए हैं.

इस खबर को नए इनपुट आने पर अपडेट किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×