ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेल में बंद रॉयटर्स के 2 पत्रकारों को मिला पुलित्जर पुरस्कार

वा लोन और क्याव सोउ को 7-7 साल की सजा सुनाई गई है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

म्यांमार में रोहिंग्याओं पर हुए उत्पीड़न को दुनिया के सामने लाने वाले रॉयटर्स के दो पत्रकारों को पुलित्जर पुरस्कार मिला है. वा लोन और क्याव सोउ ओ नाम के इन दोनों पत्रकारों को ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के उल्लंघन के आरोप में म्यांमार प्रशासन ने जेल में बंद कर रखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वा लोन और क्याव सोउ को 7-7 साल की सजा सुनाई गई है. मानव अधिकारों के मुद्दे उठाने वाले और प्रेस की आजादी की वकालत करने वाले दुनियाभर के कई संगठनों ने म्यांमार के इस कदम की निंदा की थी. वा लोन और क्याव सोउ अब तक 490 दिन जेल में बिता चुके हैं. रॉयटर्स लगातार उनकी रिहाई की कोशिशें कर रहा है.
0

रॉयटर्स के एडिटर-इन-चीफ स्टीफन जे एडलर ने कहा, ''मैं काफी खुश हूं कि वा लोन, क्याव सोउ और उनके साथियों के असाधारण और साहसी काम को सम्मान मिला. मगर मुझे इस बात का दुख है कि वा लोन और क्याव सोउ अभी भी सलाखों के पीछे हैं.''

वा लोन और क्याव सोउ म्यांमार के रखाइन प्रांत में रोहिंग्याओं की हत्याओं को लेकर एक रिपोर्ट तैयार कर रहे थे. यह रिपोर्ट पूरी हो पाती, उससे पहले ही इन दोनों पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, बाद में वा लोन और क्याव सोउ के साथी पत्रकारों ने मैसकर इन म्यांमार (म्यांमार में नरसंहार) नाम की इस रिपोर्ट को पूरा किया था. बता दें कि पुलित्जर पुरस्कार अमेरिका का एक प्रमुख पुरस्कार है, जो पत्रकारिता और साहित्य जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कामों के लिए दिया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×