आतंकी हाफिज सईद पर पाकिस्तान की तरफ से बड़ी कार्रवाई हुई है. पाकिस्तान के लाहौर से हाफिज सईद को गिरफ्तार किया गया है. हाल ही में 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद और उसके 12 सहयोगियों के खिलाफ 23 मामलों में आतंकवाद की फंडिंग के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद ये कार्रवाई हुई है.
आतंकी हाफिज सईद को लाहौर के गुंजरवाला से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि 2009 के एक मामले को लेकर हाफिज सईद पर ये कार्रवाई की गई है.
पहले हुआ था मामला दर्ज
पाकिस्तान के आतंक रोधी विभाग (सीटीडी) ने आतंकी हाफिज सईद पर पहले भी एक मामला दर्ज किया था. पांच ट्रस्टों के जरिए रकम जुटाकर आतंकवाद को वित्तीय मदद मुहैया कराने के आरोप में जमात उद दावा (जेयूडी) के प्रमुख और 12 सहयोगियों के खिलाफ 23 मामले दर्ज किए. सीटीडी ने एक बयान में कहा था कि हाफिज सईद और अन्य नेताओं पर आतंकवाद की फंडिंग के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है .लाहौर, गुजरांवाला और मुल्तान में जेयूडी, लश्कर-ए-तैयबा और एफआईएफ (फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन) के नेतृत्व के खिलाफ 23 मामले दर्ज किए गए .
हाफिज के फाउंडेशन को किया गया था बैन
भारत ने आतंकी हाफिज सईद को लेकर कई बार पाकिस्तान सरकार को डोजियर सौंपे हैं. जिसके बाद पाकिस्तान कार्रवाई करने की बात करता आया है. पिछले कुछ महीनों में हाफिज सईद पर कई तरह की कार्रवाई हुई. कुछ महीने पहले पाकिस्तान ने आतंकी हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन को बैन कर दिया था. पाकिस्तानी मीडिया की तरफ से कहा जा रहा था कि भारत ने जो डोजियर सौंपा था उसके तहत यह कार्रवाई की जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)