ADVERTISEMENTREMOVE AD

जापान: PM योशिहिदे सुगा देंगे इस्तीफा, पार्टी अध्यक्ष की चुनावी रेस से बाहर

प्रधानमंत्री Yoshihide Suga की अप्रूवल रेटिंग रिकॉर्ड स्तर पर गिर गई हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जापान (Japan) के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा (Yoshihide Suga) इस महीने के अंत तक इस्तीफा दे देंगे. सुगा सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे. योशिहिदे सुगा का पार्टी लीडर न बनने की इच्छा जाहिर करना उनकी गिरती अप्रूवल रेटिंग के बीच आया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री सुगा की अप्रूवल रेटिंग रिकॉर्ड स्तर पर गिर गई हैं. Nikkei के हालिया पोल के मुताबिक, सुगा कैबिनेट की अप्रूवल रेटिंग सबसे कम 34 फीसदी पर है.

पार्टी में चिंता है कि अगर निचले सदन के आने वाले चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नहीं बदला गया तो चुनाव जीतना मुश्किल हो सकता है. योशिहिदे सुगा लगभग एक साल पहले शिंजो आबे के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री बने थे.

कैबिनेट फेरबदल का विचार बदला

योशिहिदे सुगा काफी समय से अपनी कैबिनेट में फेरबदल करने की योजना बना रहे थे ताकि पार्टी और आम चुनावों में नए चेहरों को उतारा जा सके. लेकिन 3 सितंबर को पार्टी एग्जीक्यूटिव की मीटिंग में सुगा ने अपनी योजना बदल दी और ऐलान किया कि वो पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में नहीं उतरेंगे.

सुगा का कहना है कि वो कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में 'ध्यान' देना चाहते हैं. सुगा ने मीडिया से कहा, "कोविड मैनेजमेंट और चुनावी कैंपेन में बहुत ऊर्जा लगती है. दोनों को साथ में संभालना मुश्किल है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
टोक्यो ओलंपिक्स कराने को लेकर प्रधानमंत्री सुगा की काफी आलोचना हुई थी. उनका अध्यक्ष पद के लिए खड़े न होने का मतलब है कि प्रधानमंत्री बनने के एक ही साल में वो पद से हट जाएंगे.

लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी 17 सितंबर से अपना अध्यक्ष चुनाव का कार्यक्रम शुरू करेगी और वोट 29 सितंबर को डाले जाएंगे. नया नेता ही अक्टूबर-नवंबर में होने वाले निचले सदन के चुनावों का मुकाबला करेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×