ADVERTISEMENTREMOVE AD

जापान ने क्वारंटीन नियम तोड़ने वालों को सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा करना शुरू किया

Japan ने इमरजेंसी को Tokyo के करीब के तीन इलाकों में बढ़ाया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जापान में कोरोनावायरस (Japan Coronavirus) के मामले बढ़ रहे हैं. ओलंपिक 2020 (Olympics 2020) शुरू होने के बाद से राजधानी टोक्यो (Tokyo) में भी संक्रमण बढ़ा है. बाहर से आने वाले यात्रियों के जरिए कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए जापान ने क्वारंटीन नियम बनाए हैं. हालांकि, इनके पालन में ढिलाई बरती जा रही है और इसलिए जापान ने क्वारंटीन नियम तोड़ने वालों को सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा करने का फैसला लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रॉयटर्स की रिपोर्ट कहती है कि विदेश से जापान लौटे तीन लोगों का नाम जारी किया गया है. इन लोगों ने विदेश से लौटने के बाद क्वारंटीन नियम तोड़ा था.

जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2 अगस्त को कहा कि ये तीनों लोग लौटने के बाद साफ तौर पर अथॉरिटीज से संपर्क करने से बच रहे थे.

अपनी तरह के पहले ऐलान ने सोशल मीडिया पर विवाद शुरू कर दिया है. नियम तोड़ने वाले तीनों लोगों की नौकरी और लोकेशन जैसी जानकारी जारी कर दी गई है. ट्विटर पर इस कदम को लेकर बहस छिड़ी हुई है.

जापान विदेश से आने वाले अपने नागरिक समेत सभी यात्रियों से दो हफ्ते सेल्फ-क्वारंटीन में बिताने के लिए कह रहा है. इस दौरान इन लोगों को लोकेशन-ट्रैकिंग ऐप का इस्तेमाल करना होगा और अपनी स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी देनी होगी.
0

टोक्यों में पहली बार 4000 से ज्यादा केस

जापान ने इमरजेंसी को टोक्यो के करीब के तीन इलाकों और ओसाका के पश्चिमी इलाके तक बढ़ा दिया है. टोक्यो में लगी इमरजेंसी 31 अगस्त तक चलेगी. ये महामारी शुरू होने के बाद से लगी चौथी इमरजेंसी है.

जापान ने अब तक कोरोनावायरस के भयंकर आउटब्रेक को नियंत्रण में रखा था. देश में 2 अगस्त तक कुल 932,000 मामले और 15,000 से कुछ ज्यादा मौतें दर्ज हुई हैं.

हालांकि, अब ज्यादा संक्रामक डेल्टा वैरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है. अब जापान में रोजाना 10,000 से ज्यादा केस आ रहे हैं. 31 जुलाई को टोक्यो में रिकॉर्ड 4,058 केस आए. ये पहली बार था जब राजधानी में 4000 से ज्यादा केस आए हों. जापान की कुल आबादी का सिर्फ 30 फीसदी हिस्सा ही पूरी तरह वैक्सीनेटेड है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×