ADVERTISEMENTREMOVE AD

जो बाइडेन और व्लादिमीर पुतिन के बीच 7 दिसंबर को बातचीत, यूक्रेन पर होगी चर्चा

दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच 7 दिसंबर को विडियो कॉल पर बातचीत प्रस्तावित है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूक्रेन (Ukraine) पर रूस के संभावित हमले की आशंकाओं के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) मंगलवार, 7 दिसंबर को बात करेंगे. यह बातचीत विडियो कॉल के जरिए होगी, जिसमें यूक्रेन का मामला प्रमुखता से उठने की उम्मीद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूक्रेन पर होगी बातचीत

व्हाइट हाउस ने इस बातचीत की पुष्टि की है. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जेन पास्की न कहा, ''बाइडने यूक्रेन बॉर्ड के पास रूसी सेना की गतिविधियों का मुद्दा उठाएंगे. और यूक्रेन की संप्रुभता और क्षेत्रीय अखंडता को लेकर अमेरिका की प्रतिबद्धता को दोहराएंगे.''

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार पुतिन प्रशासन ने कहा है कि जिनेवा समिट में हुए समझौतों के लागू करने पर भी दोनों राष्ट्रपतियों के बीच बात होगी.

व्हाइट हाउस के अनुसार दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच साइबर सिक्यॉरिटी, स्ट्रैटिजिक स्टैबिलिटी समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा दोनों देशों के द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा होगी.

यूक्रेन ने रूस पर  लगाएं हैं गंभीर आरोप

आपको बता दें कि यूक्रेन ने रूस पर हमले की प्लानिंग करने का आरोप लगाया है. यूक्रेन ने कहा है कि रूस ने उसकी सीमा के पास 94,000 के आसपास सैनिकों को जमा किया हुआ है और वह जनवरी के अंत तक हमला करने की योजना बना रहा है.

अमेरिका ने भी हाल ही में आरोप लगाया है कि रूस यूक्रेन पर हमले की तैयारी कर रहा है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने हाल ही में कहा था कि रूस यूक्रेन पर पूरी ताकत से हमला करेगा, हालांकि उन्होंने हमले के लिए पुतिन की तरफ से हरी झंडी मिलने की पुष्टि नहीं की है. रूस अब तक इस तरह के तमाम आरोपों से इनकार करता आया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×