ADVERTISEMENTREMOVE AD

कम हुईं अमेरिका और चीन की दूरियां, जो बाइडेन की शी जिनपिंग के साथ पहली बैठक

इस बैठक में जो बाइडेन और शी जिनपिंग ने द्विपक्षीय बातचीत और आपसी सहयोग बढाने पर जोर दिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

16 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Xinping) के बीच पहली द्विपक्षीय बैठक हुई. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई.

अमेरिका हॉन्गकॉन्ग, ताइवान, कोरोना वायरस जैसे मुद्दों को लेकर लगातार चीन पर निशाना साधता रहा है. हाल के दिनों में दोनों के रिश्ते काफी खराब हुए हैं. ऐसे में यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपसी सहयोग बढ़ाने पर दिया जोर

रिपोर्ट्स् के अनुसार बाइडेन ने इस बैठक की शुरुआत करते हुए कहा कि एक नेता के तौर पर हमारी जिम्मेदारी है कि अमेरिका और चीन के रिश्ते टकराव में ना बदलें.

वहीं शी जिनपिंग ने इस बैठक में बाइडेन को अपना पुराना दोस्त बताते हुए कहा कि दोनों देशों के सामने कई चुनौतियां हैं, इसलिए चीन और अमेरिका को बातचीत और सहयोग बढ़ाना चाहिए.

दोनों नेताओं ने इस बैठक में कोरोना वायरस, जलयावु परिवर्तन जैसे वैश्विक मुद्दों पर साथ मिलकर काम करने पर जोर दिया.

आपको बता दें कि जनवरी में राष्ट्रपति पद पर संभालते के बाद से बाइडेन और और जिनपिंग के बीच फोन पर 2 बार बात हो चुकी है, लेकिन दोनों नेताओं की मुलाकात अब तक नहीं हुई है. जिनपिंग कोरोना वायरस शुरू होने के बाद से किसी भी विदेश यात्रा पर नहीं गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×