ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुसलमान,अप्रवासी...ट्रंप पर बाइडेन का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’-17 ऑर्डर

ट्रंप द्वारा WHO से हटने के फैसले को भी बाइडन ने पलट दिया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रपति पद संभालते ही जो बाइडेन ने कई बड़े फैसले लिए हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल के पहले दिन कई अहम फैसलों पर हस्ताक्षर किए, वहीं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के कई फैसले पलट दिए हैं. जो बाइडेन ने प्रवासियों को राहत दी है, वहीं कई मुस्लिम देशों पर लगे ट्रैवल बैन को खत्म कर दिया है. साथ ही ट्रंप द्वारा WHO से हटने के फैसले को भी बाइडन ने पलट दिया है.

उन्होंने ऑफिस में काम संभालते ही 17 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं. कार्यकारी आदेशों को एग्जिक्युटिव ऑर्डर भी कहा जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना को देखते हुए मास्क अनिवार्य

जो बाइडेन ने कोरोना को लेकर भी सख्ती दिखाई है. उन्होंने कोरोना को देखते हुए मास्‍क को अनिवार्य कर दिया है. बाइडेन ने कोरोना को कंट्रोल करने के लिए 100 दिन तक मास्क लगाने के आदेश दिए हैं. साथ ही 100 दिनों में 10 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगने की बात कही है.

WHO में दोबारा अमेरिका की एंट्री

जो बाइडेन ने ट्रंप द्वारा वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन से हटने के फैसले को भी पलट दिया है. बता दें कि ट्रंप ने मई 2020 में WHO से अमेरिका के अलग होने का ऐलान किया था.

ट्रंप ने WHO पर चीन परस्त होने का आरोप लगाया था और कहा था कि डब्‍ल्‍यूएचओ पूरी तरह से चीन के नियंत्रण में है. इसलिए हम WHO से अपना नाता तोड़ रहे हैं. इसके बाद जुलाई महीने में अमेरिका आधिकारिक तौर पर WHO से अलग हो गया था. लेकिन बाइडेन ने इस फैसले को पलट दिया है.

इसके अलावा अमेरिका-मेक्सिको के बीच बॉर्डर पर बन रही दीवार के कंस्ट्रक्शन को बंद करने का भी ऑर्डर दे दिया है.

मुस्लिम देशों पर लगे ट्रैवल बैन हटे

जो बाइडेन ने ट्रंप के फैसले को पलटते हुए मुस्लिम मेजॉरिटी वाले देशों पर लगाए ट्रैवल बैन को हटा लिया है. ट्रंपने साल 2017 में सात मुस्लिम देशों पर यह बैन लगाया था.

पेरिस जलवायु समझौता

क्लाइमेट चेंज को लेकर भी जो बाइडेन ने बड़ा फैसला किया है. व्हाइट हाउस के मुताबिक जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौते में अमेरिका की फिर से वापसी होगी. जो बाइडन ने पेरिस जलवायु समझौते में दोबारा शामिल होने को हरी झंडी दे दी है.

बाइडेन ने किए ये अहम फैसले

  • रोजगार आधारित ग्रीन कार्ड के लिए सभी देशों के लिए तय सीम को खत्म कर दिया है. इस फैसले से अमेरिका में हजारों भारतीय IT पेशेवरों को फायदा होगा.
  • कोरोना वायरस महामारी से जुड़ा राहत पैकेज भी दिया है.
  • अमेरिकी सीनेट ने खुफिया एजेंसी CIA की रिटायर्ड अधिकारी एवरिल हेन्स को नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक के पद पर तैनात किया गया है.
  • नया इमिग्रेशन प्लान- इसके तहत लाखों प्रवासियों को अमेरिका की नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा.
  • मेक्सिको से सटे बॉर्डर एरिया में लगे आपातकाल की घोषणा को वापस ले लिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×