ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी ने दी बाइडेन को बधाई, कहा- ‘साथ मिलकर काम करेंगे’

अमेरिका को जो बाइडेन के रूप में 46वां राष्ट्रपति मिल गया है. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका को जो बाइडेन (Joe Biden) के रूप में 46वां राष्ट्रपति मिल गया है. ट्रंप का दौर खत्म कर अब बाइडेन अमेरिका की सत्ता संभालेंगे. दुनियाभर से उनको बधाई मिल रही है. पीएम मोदी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत भारत के कई नेताओं ने भी उन्हें बधाई दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने बाइडेन को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभालने की बधाई देते हुए लिखा है, "अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभालने पर जो बाइडन को शुभकामनाएं, भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने को उत्सुक हूं."

मोदी ने एक और ट्वीट में कहा, "भारत और अमेरिका की साझेदारी, साझा मूल्यों पर आधारित है. बाइडेन के साथ कार्य करके भारत और अमेरिका की साझेदारी को नई ऊंचाई देने के लिए संकल्पित हूं."

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय मूल की कमला हैरिस के अमेरिकी उपराष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने पर भी शुभकामनाएं दी. प्रधानमंत्री मोदी ने इसे ऐतिहासिक अवसर बताते हुए कहा, उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर कमला हैरिस को शुभकामनाएं. भारत-अमरीका संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने के लिए उसके साथ बातचीत करने की उम्मीद करता हूं. भारत-अमरीका साझेदारी हमारे लिए लाभदायक है.

राहुल गांधी ने बाइडेन-हैरिस को बधाई देते हुए लिखा है, अमेरिका के लोकतंत्र में नए चैप्टर के लिए बधाई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×