ADVERTISEMENTREMOVE AD

कनाडा चुनाव:तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे जस्टिन ट्रूडो,लेकिन बहुमत से रहे दूर

जस्टिन ट्रूडो साल 2015 से कनाडा के प्रधानमंत्री हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कनाडा (Canada) में हो रहे चुनाव में एक बार फिर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रू़डो (Justin Trudeau) की लिबरल पार्टी का पलड़ा भारी दिख रहा है. सीबीसी और सीटीवी टेलीविजन नेटवर्क ने अनुमान लगाया है कि भले ही ट्रूडो बहुमत से जीत के लिए अपने लक्ष्य से पीछे रह जाएं, लेकिन सरकार बनाने में कामयाब हो सकते हैं. ऐसे में ट्रूडो का दोबारा प्रधानमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जस्टिन ट्रूडो का मुकाबला कंजर्वेटिव नेता एरिन ओ’टोल से है. करीब-करीब हर सर्वे में दोनों के बीच कांटे की टक्कर दिखायी गयी है.

बता दें कि जस्टिन ट्रूडो हाउस ऑफ कॉमन्स में अल्पमत (Minority) वाली सरकार का नेतृत्व करते हैं. ऐसे में कानून पास कराने के लिए ट्रूडो की पार्टी को दूसरे दलों के समर्थन पर निर्भर रहना पड़ता है.

हाउस ऑफ कॉमन्स में 338 सीटें हैं और एक पार्टी को बहुमत हासिल करने के लिए 170 सीट जीतने की जरूरत होती है.

बता दें कि लिबरल पार्टी 157 सीटों पर आगे चल रही थी या जीत चुकी थी, वहीं कंजरवेटिव 120 पर, ब्लॉक क्यूबेकॉइस 32 पर और एनडीपी 27 पर आगे थी. ग्रीन पार्टी दो सीटों पर आगे थी.

ट्रूडो के पिता भी थे कनाडा के प्रधानमंत्री

49 साल के ट्रूडो के पिता पियरे ट्रूडो भी कनाडा के प्रधानमंत्री थे. जस्टिन ट्रूडो साल 2015 से कनाडा के प्रधानमंत्री हैं. लेकिन साल 2019 के संघीय चुनाव (federal election) में उनकी पार्टी बहुमत से पीछे रह गई थी. इस बार बहुमत हासिल करने के मकसद से ट्रूडो तय समयसीमा से दो साल पहले चुनाव करवा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×