ADVERTISEMENT

काबुल में रूसी दूतावास के पास आत्मघाती हमला, 2 रशियन डिप्लोमेट्स की मौत

Kabul terrorist attack: पुलिस ने कहा कि घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, लेकिन उनकी पहचान नहीं बताई गई है.

Published
काबुल में रूसी दूतावास के पास आत्मघाती हमला, 2 रशियन डिप्लोमेट्स की मौत
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

काबुल में रूसी दूतावास के एंट्री गेट के पास आत्मघाती हमले की खबर है. रायटर्स में छपी खबर के मुताबिक, आत्मघाती हमले में 2 रशियन डिप्लोमेट्स की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए.

रूस के विदेश मंत्रालय ने भी कहा है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रूस की एम्बेसी के बाहर सोमवार को हुए विस्फोट में कई लोगों की मौत हो गई है.

ADVERTISEMENT

अल जजीरा के मुताबिक मरने वालों की संख्या 25 हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं.

अफगान पुलिस ने बताया कि हमलावर को सशस्त्र गार्डों ने उस वक्त गोली मार दी, जब वह गेट के पास पहुंचा था.

रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एक अज्ञात आतंकवादी ने काबुल समय के अनुसार करीब 10:50 बजे दूतावास के कांसुलर सेक्शन के एंट्री गेट के पास एक विस्फोटक उपकरण को सेट कर दिया.

मंत्रालय ने कहा, "हमले के परिणामस्वरूप, राजनयिक मिशन के दो कर्मचारी मारे गए, और घायलों में अफगान नागरिक भी शामिल हैं"

घटना के बारे में बोलते हुए रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि काबुल में दूतावास में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, अतिरिक्त अफगान इंटेलिजेंस और कॉउंटर इंटेलिजेंस बलों को तैनात किया गया है.

रूस उन कुछ देशों में से एक है जिसने एक साल से ज्यादा समय पहले तालिबान के देश पर कब्जा करने के बाद काबुल में एक दूतावास बनाए रखा है. हालांकि मॉस्को आधिकारिक तौर पर तालिबान की सरकार को मान्यता नहीं देता है, लेकिन वे अधिकारियों के साथ गैसोलीन और अन्य वस्तुओं की आपूर्ति के समझौते पर बातचीत कर रहे हैं.

(न्यूज इनपुट्स - रायटर्स)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×