ADVERTISEMENTREMOVE AD

USA: राष्ट्रपति की शक्तियां हासिल करने वाली पहली महिला बनीं कमला हैरिस

Kamala Harris को तब राष्ट्रपति की शक्तियां मिलीं, जब जो बाइडेन को बेहोश किया गया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला बन चुकी हैं, जिनके पास कुछ वक्त के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति की शक्तियां आईं. दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को 85 मिनट के लिए अपनी शक्तियां, उपराष्ट्रपति हैरिस को ट्रांसफर कर दी थीं.

ऐसा बाइडेन के कोलोनॉस्कोपी के रुटीन इलाज के वक्त किया गया. क्योंकि इस दौरान बाइडेन को कुछ वक़्त के लिए बेहोश किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें अमेरिका के 250 साल के इतिहास में अब तक कोई भी महिला राष्ट्रपति नहीं बनी है. यह आम है कि जब प्रेसिडेंट को एनस्थीसिया से गुजरना होता है, तो वह अपनी शक्तियां, उपराष्ट्रपति को ट्रांसफर कर देता है.

अपनी शक्तियों के हस्तांतरण के लिए बाइडेन ने शुक्रवार सुबह (अमेरिकी समयानुसार) 10 बजकर 10 मिनट पर स्पीकर नैन्सी पेलोसी और डेमोक्रेटिक सीनेटर पैट्रिक लीहाय (वार्मोंट) को खत भेजा था. इसके बाद एनस्थीसिया के लिए गए थे.

उपराष्ट्रपति बनने के बाद कमला हैरिस कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं. वे अमेरिका में उपराष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला, पहली दक्षिण एशियाई मूल की शख्स और पहली अश्वेत व्यक्ति हैं.

ढ़ें ये भी: कृषि कानून वापसीः वो बड़े मौके जब मोदी सरकार ने लिया U-TURN

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×