ADVERTISEMENT

कमला हैरिस की भांजी किसानों के साथ,कहा-सबसे बड़े लोकतंत्र पर हमला

मीना हैरिस, रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग समेत कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने भारतीय किसानों को दिया समर्थन.

Updated
कमला हैरिस की भांजी  किसानों के साथ,कहा-सबसे बड़े लोकतंत्र पर हमला

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

भारत में नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन (Farmers Protests) को अब दुनिया के कई दिग्गजों का समर्थन मिल रहा है. पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) और क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) के बाद, अब अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी, मीना हैरिस ने भी किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया है. हैरिस ने अपने ट्वीट में लिखा कि सभी को भारत में इंटरनेट शटडाउन और किसान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस हिंसा पर गुस्सा आना चाहिए.

ADVERTISEMENT

पेशे से वकील और लेखक, मीना हैरिस ने भारतीय किसानों के समर्थन में एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होने लिखा, “यह कोई संयोग नहीं है कि दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र पर एक महीने पहले हमला नहीं किया गया था, और अब, सबसे अधिक आबादी वाले लोकतंत्र पर हमला हुआ है. ये एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. हम सभी को भारत में इंटरनेट शटडाउन और किसान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस हिंसा पर गुस्सा आना चाहिए.”

मीना हैरिस ने न्यूयॉर्क से सांसद अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज का एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें वो कैपिटल बिल्डिंग हिंसा को लेकर अपना अनुभव बता रही हैं. इसे रीट्वीट करते हुए मीना हैरिस ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया.

हैरिस ने दूसरे ट्वीट में लिखा, “मिलिटेंट राष्ट्रवाद अमेरिकी राजनीति में भी उतनी ही बड़ी ताकत है, जितनी भारत या कहीं और.” मीना हैरिस ने लिखा कि इसे केवल तभी रोका जा सकता है जब लोग ये मानें कि तानाशाहों को व्यवस्थित तरीके से एकजुट होकर हटाया जा सकता है.

ADVERTISEMENT

रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग समेत कई हस्तियों का किसानों को समर्थन

पॉप स्टार रिहाना ने भी किसानों को अपना समर्थन दिया था. रिहाना ने भी भारत में किसान प्रदर्शन स्थल के आस-पास इंटरनेट बंद किए जाने पर एक आर्टिकल शेयर कर पूछा था, “हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?! #किसानआंदोलन.”

स्वीडेन की एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने ट्ववीट कर किसानों के साथ एकजुटता दिखाई है. ट्विटर पर CNN का एक आर्टिकल शेयर कर थनबर्ग ने लिखा, “हम भारत में किसान आंदोलन के साथ एकजुटता में खड़े हैं.”

ADVERTISEMENT

पूर्व एडल्ट स्टार मिया खलीफा ने भी भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर समर्थन दिया है. किसानों के प्रदर्शन स्थल पर इंटरनेट बैन को मानव अधिकार उल्लंघन बताते हुए मिया खलीफा ने लिखा, “ये मानव अधिकारों का उल्लंघन है? उन्होंने नई दिल्ली के आसपास इंटरनेट बंद कर दिया है.”

ADVERTISEMENT

यूगांडा की क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट वैनेसा नकाटे ने भी भारतीय किसानों को समर्थन दिया है. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, “किसान प्रदर्शन के समर्थन में पर्यावरणविद.”

ब्रिटिश सांसद क्लॉडिया वेब्बे ने भी किसान आंदोलन के साथ एकजुटा दिखाई है. उन्होंने रिहाना को शुक्रिया कहते हुए लिखा, “भारतीय किसानों के साथ एकजुट हैं. ऐसे समय में जब पॉलिटिकल लीडरशिप में नेतृत्व की कमी है, हम उन लोगों के लिए शुक्रमंद हैं जो आगे आ रहे हैं.”

ADVERTISEMENT

भारतीय-कनाडाई लेखर रूपी कौर भी शुरुआत से किसान आंदोलन के मुद्दे पर मुखर हैं और लगातार किसानों को अपना समर्थन दे रही हैं.

फेमस अमेरिकन व्लॉगर अमांडा सर्नी ने भी किसान आंदोलन का समर्थन किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “दुनिया देख रही है. इस मुद्दे को समझने के लिए आपको भारतीय, पंजाबी या दक्षिण एशियाई होना जरूरी नहीं हैं. आपको बस मानवता की परवाह करनी है. हमेशा बोलने की स्वतंत्रता, प्रेस की स्वतंत्रता, मूलभूत नागरिक अधिकारों, और श्रमिकों के लिए सम्मान की मांग करें.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×