अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने उपराष्ट्रपति पद की अपनी उम्मीदवार के तौर पर कैलिफोर्निया सीनेटर कमला हैरिस के नाम का ऐलान किया है.
55 वर्षीय हैरिस भारतीय मां और जमैकाई पिता की बेटी हैं. वह अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के लिए नामित होने वाली भारतीय मूल की पहली अमेरिकी हैं.
बाइडेन ने बताया, ''मेरे लिए यह ऐलान करना सम्मान की बात है कि मैंने कमला हैरिस को अपनी सहयोगी के तौर पर चुना है, जो देश के बेहतरीन पब्लिक सर्वेंट्स में से एक हैं.''
सीनेटर कमला हैरिस कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल भी रह चुकी हैं, यह जिम्मेदारी संभालने वाली वह पहली महिला और पहली अफ्रीकी-अमरीकी हैं. वह अमेरिकी सीनेट के लिए चुने जाने वाली पहली दक्षिण एशियाई और दूसरी अश्वेत महिला हैं.
हैरिस ने 21 जनवरी, 2019 को 2020 के राष्ट्रपति चुनावों के लिए अपनी खुद की उम्मीदवारी का ऐलान किया था. हालांकि, उन्होंने 3 दिसंबर को इस दौड़ से अपना नाम वापस ले लिया और तब से वह बाइडेन की मुखर समर्थक हैं.
हैरिस का जन्म 1964 में ऑकलैंड में एक भारतीय मां, श्यामला गोपालन हैरिस, एक स्तन कैंसर वैज्ञानिक और एक जमैकाई पिता, डोनाल्ड हैरिस, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में इकनॉमिक्स के प्रोफेसर के परिवार में हुआ था.
1998 में, ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने और कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री हासिल करने के बाद, हैरिस ने सैन फ्रांसिस्को डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ऑफिस ज्वाइन कर लिया, जहां उन्हें करियर क्रिमिनल यूनिट की इंचार्ज बनाया गया.
2003 में, उन्हें सिटी और सैन फ्रांसिस्को के काउंटी की डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के तौर पर चुना गया था. इसके जब उन्होंने कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल बनकर इतिहास रचा था.
मई में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद हैरिस नस्लीय-न्याय कानून की प्रमुखता से वकालत करती रही हैं. उन्होंने समलैंगिक विवाह की वैधता के लिए भी मजबूत समर्थन दिया है, साथ ही साथ 'ब्लैक लाइव्स मैटर' अभियान के महत्व के बारे में उनके भाषणों से उन्हें डेमोक्रेट समर्थकों के बीच एक बड़ा आधार हासिल हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)