कजाकिस्तान के अल्माटी शहर के पास एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि प्लेन उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही एक दो मंजिला इमारत से टकरा गया. इस प्लेन में कुल 100 लोग सवार थे. न्यूज एजंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक अबतक 14 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 35 लोग घायल हुए हैं.
कजाकिस्तान के अल्माटी एयरपोर्ट से प्लेन के रवाना होने के कुछ ही देर बाद उसका संपर्क टूट गया था. बेक एयर फ्लाइट 2100 अपने स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 7.05 बजे टेक ऑफ हुआ था. ये विमान कजाकिस्तान के अलमाटी शहर से राजधानी नुर सुल्तान जा रहा था.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक एयरपोर्ट से टेकऑफ करते ही प्लेन पास में ही एक दो मंजिला इमारत से टकरा गया. इस विमान में 95 यात्री और 5 क्रू मेंबर सवार थे.
कजाकिस्तान के राष्ट्रपति ने कहा- जिम्मदार लोगों को कड़ी सजा मिलेगी
कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायव ने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, "इस हादसे के जिम्मेदार लोगों को कानून के अनुसार कड़ी सजा का सामना करना होगा."
खबर के मुताबिक घटना के वक्त प्लेन काफी नीचे उड़ रहा था. जिसके कारण प्लेन दो मंजिला इमारत से टकरा गया और क्रैश हो गया. हादसा लोकल टाइम के मुताबिक सुबह 7.22 बजे पर हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)