ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की पहली अश्वेत जज बन सकती हैं केतनजी जैक्सन

राष्ट्रपति बाइडेन ने केतनजी ब्राउन जैक्सन को सुप्रीम कोर्ट के लिए नॉमिनेट किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फेडरल अपील्स कोर्ट जज केतनजी ब्राउन जैक्सन (Ketanji Brown Jackson) को सुप्रीम कोर्ट के लिए नॉमिनेट किया है. ये कई मायनों में ऐतिहासिक है, क्योंकि ये पहली बार होगा जब कोई अश्वेत महिला देश के सर्वोच्च कोर्ट की जज बनेगी.

जज जैक्सन अभी डीसी सर्किट में अपील कोर्ट में बतौर जज कार्यरत हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीनेट से कंफर्म होने के बाद, वो कोर्ट के तीन सदस्यीय लिबरल विंग के वरिष्ठ सदस्य, जस्टिस स्टीफन जी. ब्रेयर की जगह लेंगी, जिन्होंने पिछले महीने घोषणा की थी कि अगर उनका उत्तराधिकारी होता, तो वो इस टर्म के आखिर में रिटायर हो जाएंगे.

राष्ट्रपति बाइडेन ने केतनजी ब्राउन जैक्सन को सुप्रीम कोर्ट के लिए नॉमिनेट किया है.

जज जैक्सन के नॉमिनेशन की डेमोक्रेट्स ने तारीफ की, लेकिन सीनेट में कुछ ही रिपब्लिकन्स से उनके समर्थन की उम्मीद की जा रही है.

0

शुरुआती जिंदगी

द व्हाइट हाउस के मुताबिक, वॉशिंगटन डीसी में जन्मीं जैक्सन की परवरिश फ्लोरिडा के मयामी में हुई. जैक्सन के माता-पिता ने भी अपने करियर की शुरुआत पब्लिक स्कूल टीचर्स के तौर पर की थी. हालांकि, बाद में उनके पिता ने लॉ स्कूल ज्वाइन किया था. लॉ के प्रति अपने प्यार का श्रेय जैक्सन अपने पिता को ही देती हैं.

राष्ट्रपति बाइडेन ने केतनजी ब्राउन जैक्सन को सुप्रीम कोर्ट के लिए नॉमिनेट किया है.

अपनी स्कूलिंग के दौरान जैक्सन काफी ब्राइट स्टूडेंट थीं और स्कूल में स्टूडेंट बॉडी की प्रेसिडेंट भी रहीं. उन्होंने हार्वड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और इसके बाद हावर्ड लॉ स्कूल ज्वाइन किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्री में लड़े कई मामले

जस्टिस जैक्सन ने जस्टिस ब्रेयर के 1999-2000 टर्म के दौरान उनकी क्लर्क का काम किया. जस्टिस जैक्सन ने उन डिफेंडर्स का भी प्रतिनिधित्व किया जिनके पास वकील के लिए भुगतान करने के पैसे नहीं दे. वो सुप्रीम कोर्ट में सेवा देने वाली पहली पूर्व फेडरल पब्लिक डिफेंडर होंगी.

राष्ट्रपति ओबामा ने 2009 में अमेरिकी सेंटेंसिंग कमिशन के उपाध्यक्ष के रूप में सेवा देने के लिए जस्टिस जैक्सन को नॉमिनेट किया, और 2010 में उन्हें समर्थन के साथ कंफर्म किया गया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके बाद, साल 2012 में राष्ट्रपति ओबामा ने कोलंबिया में US डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज के रूप में जैक्सन को नॉमिनेट किया. समर्थन के बाद वो 2013 में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की जज बनीं. साल 2021 में वो कोर्ट ऑफ अपील की जज बनीं.

राष्ट्रपति बाइडेन ने केतनजी ब्राउन जैक्सन को सुप्रीम कोर्ट के लिए नॉमिनेट किया है.

NYT की रिपोर्ट के मुताबिक, जब प्रेसिडेंशियल ट्रांजिशन के दौरान बाइडेन और उनके सलाहकार एक संभावित सुप्रीम कोर्ट वैकेंसी को भरने की योजना बना रहे थे, तो जस्टिस जैक्सन को संभावित नामों में से एक रखा गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिस जैक्सन वाशिंगटन कानूनी सर्किल में जाना-पहचाना नाम थीं और उन्हें पसंद किया जाता था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×