ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार चुनाव के लिए DNC 2020 से कई चीजें सीख सकती हैं पार्टियां

राष्ट्रीय सुरक्षा, कोरोना वायरस से लेकर डोनाल्ड ट्रंप के शासन पर डेमोक्रेट नेताओं ने बात की

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी ने जो बाइडेन को राष्ट्रपति और कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. 17 से 20 अगस्त तक डेमोक्रेटिक पार्टी का नेशनल कन्वेंशन चला, जिसमें बाइडेन और हैरिस ने उम्मीदवारी मंजूर की. बराक ओबामा, बिल क्लिंटन, जॉन कैरी, बर्नी सैंडर्स जैसे पार्टी के कई बड़े नेताओं ने कन्वेंशन को संबोधित किया. राष्ट्रीय सुरक्षा और कोरोना वायरस महामारी से लेकर डोनाल्ड ट्रंप के शासन पर डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने बात की. पार्टी के कन्वेंशन से क्या बातें जाहिर हुईं, क्या सीख मिलीं, वो सब यहां समझते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महामारी में इस तरह होना चाहिए चुनाव

डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन की सबसे बड़ी सीख कोरोना वायरस महामारी से संबंधित रही. अमेरिकी चुनाव में पार्टियों के नेशनल कन्वेंशन बहुत बड़े इवेंट होते हैं. इनमें ही पार्टी आधिकारिक रूप से उम्मीदवारों का ऐलान करती है. ऐसे में डेमोक्रेटिक पार्टी ने जिस तरह कोरोना वायरस महामारी में इस इवेंट का आयोजन किया था, वो मिसाल भी है और सीख भी.

अमेरिका में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप है. इस बात को ध्यान में रखते हुए कन्वेंशन को मुख्य रूप से वर्चुअल ही रखा गया. 2016 के डेमोक्रेटिक कन्वेंशन में करीब 50,000 लोग पहुंचे थे. लेकिन इस बार सिर्फ 225 लोगों को ही मिलुवाकी के आयोजन स्थल पर आने की इजाजत थी. चार दिन के कन्वेंशन को लाइव स्ट्रीम किया गया.  

भारत में इस साल बिहार चुनाव होने हैं. इसके बाद कई और राज्यों में भी विधानसभा चुनाव होंगे. अमेरिकी के चुनाव भारत के लिए सीख बन सकते हैं.

किन मुद्दों पर हुई बात?

डेमोक्रेटिक कन्वेंशन में चार मुद्दों पर सबसे ज्यादा फोकस रहा. अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी, इकनॉमी, नस्लभेद और क्लाइमेट चेंज. पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने अपनी स्पीच में डोनाल्ड ट्रंप की कोरोना वायरस महामारी की हैंडलिंग पर निशाना साधा. क्लिंटन ने कहा, "इस समय ओवल ऑफिस को एक कमांड सेंटर होना चाहिए, लेकिन इसकी बजाय वो एक स्टॉर्म सेंटर बन गया है."

कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम ने राज्य के जंगलों में लगी आग के बाहर खड़े होकर कन्वेंशन को संबोधित किया. गैविन ने कहा, “क्लाइमेट चेंज सच है. अगर आप इस बात को नकारते हैं, तो कैलिफोर्निया आ जाइए.” 

महामारी की वजह से अमेरिका की इकनॉमी की हालत खराब है. लोगों की नौकरियां जा रही हैं. मंदी की आशंका के बीच बिल क्लिंटन ने अपनी स्पीच में कहा था, "हमारी चॉइस जो बाइडेन हैं, जिन्होंने हमें एक बार मंदी से निकाला था और वो फिर से ये कर सकते हैं." वहीं, न्यू जर्सी से सीनेटर कोरी बुकर ने कहा कि ट्रंप कहते हैं कि हमारी इकनॉमी अच्छा कर रही है, लेकिन 40 मिलियन अमेरिकी लोगों पर अपना घर खो देने का खतरा मंडरा रहा है.

अश्वेत ब्रियाना टेलर और जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से अमेरिका में सबसे बड़ा मुद्दा महामारी के अलावा सिर्फ नस्लभेद का दिख रहा है. डोनाल्ड ट्रंप पर नस्लभेदी टिप्पणियों और नीतियों को अपनाने का आरोप लगता रहा है. डेमोक्रेटिक कन्वेंशन में कमला हैरिस से लेकर बराक ओबामा ने इस मुद्दे पर बात की. कमला हैरिस ने कहा, "नस्लभेद के लिए कोई वैक्सीन नहीं है. हमें इस पर काम करना होगा."

सभी नस्लों के अमेरिकी लोगों ने एक साथ राज्य के अन्याय और बर्बरता के खिलाफ ये घोषणा कर दी है कि ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’. इससे ज्यादा लेकिन इससे कम भी कुछ नहीं, जिससे कि इस देश का कोई भी बच्चा नस्लभेद का दुख न झेले. 
अपनी कन्वेंशन स्पीच में बराक ओबामा  

जो बाइडेन ने भी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत का जिक्र किया और कहा कि अमेरिका नस्लवाद के "संकट" को खत्म करने के लिए तैयार हो सकता है. बाइडेन ने कहा, "हमें नफरत का भारी बोझा हटा देना है और मेहनत से सिस्टेमेटिक नस्लवाद को खत्म करना है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शालीनता से की गई आलोचना

कन्वेंशन में छोटे से लेकर कई बड़े डेमोक्रेट नेता ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला बोला, लेकिन भाषा की मर्यादा और गरिमा बनी रही. किसी ने भी ट्रंप पर निजी हमला नहीं किया. उनके काम को लेकर आलोचना की गई. महामारी की हैंडलिंग को लेकर भी उन पर काफी आरोप लगे. ट्रंप की दिनचर्या को लेकर बिल क्लिंटन ने कहा , "अगर आप ऐसा राष्ट्रपति चाहते हैं जो घंटों टीवी देखकर दिन बिताने और सोशल मीडिया पर लोगों को चुप कराने को ही काम समझे, तो वो ही सही इंसान हैं.”

जॉन कैरी ने कहा कि ट्रंप को पता ही नहीं है कि सैनिकों की रक्षा कैसे करनी है, उन्हें सिर्फ खुद को बचाना आता है.

माइक ब्लूमबर्ग ने अमेरिकी इकनॉमी की स्थिति को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की. ब्लूमबर्ग ने कहा कि हम ऐसे शख्स को दोबारा क्यों हायर करें, जो अपना ज्यादा समय ट्वीट करने में निकालता है, न कि काम करने में.

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा, "मुझे उम्मीद थी कि डोनाल्ड ट्रंप गंभीरता से काम करने में कुछ दिलचस्पी दिखा सकते हैं, वो कार्यालय की जिम्मेदारी महसूस कर सकते हैं लेकिन उन्होंने कभी नहीं किया. उन्होंने काम में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई."

इवेंट का आउटलुक कैसा था?

महामारी की वजह से डेमोक्रेटिक कन्वेंशन के ज्यादातर स्पीकर वर्चुअल तौर पर इससे जुड़े. ऑनलाइन स्पीच स्ट्रीम की गई और योजना स्थल पर कुछ ही लोगों को आने की अनुमति दी गई. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर किए गए इन इंतजामों में जिम्मेदारी देखी गई. हालांकि, पारंपरिक रूप से होने वाला कन्वेंशन काफी भव्य हुआ करता था, तो इस लिहाज से इस बार का आयोजन थोड़ा फीका दिखा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कन्वेंशन के लाइनअप में हर तरह के लोग मौजूद

डेमोक्रेटिक कन्वेंशन में सिर्फ पार्टी नेताओं की स्पीच ही नहीं थी. बल्कि गायकों और एक्टरों को भी शामिल किया गया. साथ ही अनुभवी से लेकर नए सीनेटर और नेताओं को अपनी बात रखने का मौका दिया गया.

  • पहले दिन 17 अगस्त को न्यू यॉर्क के गवर्नर एंड्रू कूमो से लेकर बर्नी सैंडर्स की स्पीच रखी गई. पहले दिन का अंत पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा के संबोधन से हुआ था.
  • दूसरे दिन 18 अगस्त को डेमोक्रेटिक चेयरमैन टॉम पेरेज, पूर्व विदेश मंत्री जॉन कैरी, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, जो बाइडेन की पत्नी जिल और रिपब्लिकन नेता कॉलिन पॉवेल का संबोधन हुआ.
  • तीसरे दिन 19 अगस्त को हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी, हिलेरी क्लिंटन, उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा मुख्य वक्त रहे.
  • चौथे और आखिरी दिन 20 अगस्त को माइक ब्लूमबर्ग और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने स्पीच दी.

डेमोक्रेटिक कन्वेंशन में राजनीतिक बातचीत के अलावा जॉन लीजेंड, बिली एलिश, जेनिफर हडसन, मैगी रॉजर्स और लियोन ब्रिजेस जैसे गायकों की परफॉरमेंस भी हुई. 20 अगस्त को बाइडेन की स्पीच के बाद एक पार्टी भी हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब रिपब्लिकन पार्टी के कन्वेंशन पर नजर

रिपब्लिकन पार्टी का नेशनल कन्वेंशन 24 से 27 तक चलेगा. ये नॉर्थ कैरोलिना के शार्लोट में होगा. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि डेमोक्रेटिक पार्टी से इतर रिपब्लिकन लोगों को कन्वेंशन में बुला सकते हैं. हालांकि, सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा और मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

डोनाल्ड ट्रंप ने जुलाई के आखिरी में फॉक्स न्यूज से कहा था कि अबकी बार कन्वेंशन हमेशा की तरह नहीं होगा, लेकिन ये सुरक्षित होगा. रिपब्लिकन पार्टी से ट्रम्प राष्ट्रपति और माइक पेंस उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी मंजूर करेंगे. ट्रंप खुद एक रॉकस्टार और शोमैन की तरह काम करते हैं. तो डेमोक्रेटिक कन्वेंशन के जवाब में रिपब्लिकन पार्टी के कन्वेंशन पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×