ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘ऐतिहासिक’ मुलाकात के 2 दिन पहले ही सिंगापुर पहुंचे ट्रंप-किम जोंग

दोनों देशों के नेताओं के बीच ये ऐतिहासिक मुलाकात 12 जून को होनी है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर कोरिया के मुखिया किम जोंग-उन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी ‘एतिहासिक’ मुलाकात से दो दिन पहले ही सिंगापर पहुंच गए हैं. दोनों देशों के नेताओं के बीच ये ऐतिहासिक मुलाकात 12 जून को होनी है.

ट्रंप और किम के बीच मंगलवार को होने वाला यह सम्मेलन किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति और उत्तर कोरियाई नेता के बीच पहली बैठक होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बैठक को शांति की ‘एकमात्र पहल' बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये दोनों नेता मंगलवार को सिंगापुर के सैंटोसा द्वीप पर कपैला होटल में मिलेंगे. जहां उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर बातचीत होगी. सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने किम संग अपनी फोटो ट्वीट की, जिसमें वो उनका स्वागत कर रहे हैं.

0

किम का विमान रविवार दोपहर सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के साथ किम का काफिला सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट से होटल की तरफ चल पड़ा. यह पहली बार है जब किसी मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति और उत्तर कोरियाई नेता की मुलाकात होगी. दोनों की मुलाकात को देखते हुए सिंगापुर में हवाई क्षेत्र भी प्रतिबंधित रहेगा.

मुलाकात से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह 'सकारात्मक भावना' के साथ उत्तरी कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन के संग आगामी बैठक में भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें- सिंगापुर समिट उत्तरी कोरियाई किम जोंग के लिए आखिरी मौका: ट्रंप

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×