ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना पर 94.5% कारगर होने का दावा,कितनी महंगी है मॉडर्ना वैक्सीन?

यूरोपीय यूनियन मॉडर्ना से बात कर रहा है, ताकि वो अपनी वैक्सीन की कीमत कम करे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मॉडर्ना अपनी वैक्सीन की हर खुराक के लिए लोगों से 25 डॉलर से 37 डॉलर (1850 से 2740 रुपये के बीच) के बीच वसूल करेगी. यह कीमत खुराक की मात्रा पर निर्भर करेगी. मॉडर्ना के चीफ एक्जीक्यूटिव स्टेफेन बेनसेल ने जर्मनी की साप्ताहिक मैगजीन वेल्ट एम सोनटैग से इस बात की पुष्टि की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उन्होंने कहा, "हमारी वैक्सीन की कीमत उतनी ही जितनी किसी फ्लू शॉट की, जो 10 डॉलर से 50 डॉलर के बीच होती है."

रॉयटर्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को बातचीत में शामिल एक यूरोपीय अधिकारी ने कहा कि यूरोपीय आयोग मॉडर्ना के साथ ऐसा समझौता करना चाहता है, जिसमें किसी कैंडिडेट को खुराक के लिए 25 डॉलर से कम चुकाना पड़े. यूरोपीय संघ जुलाई से मॉडर्ना के साथ बातचीत कर रहा है.

बता दें मॉडर्ना ने दावा किया है कि उसकी वैक्सीन कोविड-19 की रोकथाम में 94.5 फीसदी प्रभावी है. यह दावा अंतिम स्टेज के क्लिनिक्ल ट्रॉयल के अंतरिम आंकड़ों पर आधारित है. बता दें फाइजर और इसके पार्टनर बॉयोएनटेक के बाद मॉडर्ना दूसरी ऐसी कंपनी है, जिसने इतनी प्रभावोत्पादकता के दावे किए हैं.

पढ़ें यह भी: दिल्ली: पिछले 24 घंटे में 5,879 मामले, अब तक के सबसे ज्यादा नए केस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×