ADVERTISEMENTREMOVE AD

किर्गिस्तान: उग्र हुआ प्रदर्शन, पूर्व राष्ट्रपति को जेल से छुड़ाया

प्रदर्शनकारियों ने वोटिंग में गड़बड़ी का लगाया आरोप, पार्लियामेंट और राष्ट्रपति के दफ्तर पर कब्जा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

किर्गिस्तान में लोगों का प्रदर्शन लगातार उग्र होता जा रहा है. यहां हजारों लोग पार्लियामेंट्री इलेक्शन को रद्द कराने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों ने संसद भवन के गेट पर आकर जमकर प्रदर्शन किया और बताया गया कि कई प्रदर्शनकारी संसद के अंदर भी घुस गए. सैकड़ों लोगों ने यहां आकर गेट तोड़ने की भी कोशिश की. वहीं न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने जेल से किर्गिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति समेत कई नेताओं को छुड़ा लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई प्रदर्शनकारी हुए घायल

एएफपी न्यूज एजेंसी ने प्रत्यक्षदर्शियों का हवाला देते हुए बताया कि सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने जेल में बंद अपने नेताओं को जबरन छुड़ा लिया है और हालात लगाता बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस अब स्टन ग्रेनेड्स का इस्तेमाल कर रही है. अब तक करीब 20 से ज्यादा प्रदर्शनकारी इससे घायल भी हो चुके हैं.

पार्लियामेंट्री इलेक्शन की वोटिंग के बाद प्रदर्शनकारियों ने पार्लियामेंट और राष्ट्रपति के दफ्तर को चारों तरफ से घेर लिया. बताया गया कि प्रदर्शनकारियों ने दोनों बिल्डिंग को अपनी कब्जे में ले लिया और अपने नेताओं को रिहा करने पर अड़े रहे. जिसके बाद पुलिस ने वॉटर कैनन, टियर गैस और हर मुमकिन कोशिश कर प्रदर्शनकारियों को भगाने की कोशिश की.
0

दरअसल पिछले रविवार को किर्गिस्तान में वोटिंग हुई थी. जिसके बाद लोगों ने आरोप लगाया कि इसमें गड़बड़ी हुई है और इसे वापस लेने की मांग की. साथ ही वोटिंग के बाद संसद पहुंचे दलों को लेकर भी लोग नाराज दिखे, जिनमें से ज्यादातर राष्ट्रपति जीनबेकोव के करीबी थे. हजारों-लाखों लोगों ने इसके विरोध में सड़कों पर उतरना शुरू कर दिया, जिसके बाद अब हालात नाजुक हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×