ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप पर भड़कीं लेडी गागा, जवाब आया- ‘मैं इसकी कहानियां जानता हूं’

लेडी गागा और डोनाल्ड ट्रंप के बीच जुबानी जंग.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चुनाव चाहे भारत में हो या अमेरिका में, जुबानी जंग हर जगह देखने को मिलती है. कुछ ऐसी ही जंग अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Elections 2020) के दौरान भी देखने को मिली. यहां ताजा मामला डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और पॉप सिंगर लेडी गागा (Lady Gaga) के बीच देखने को मिला. दोनों एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं. एक रैली में ट्रंप ने NBA प्लेयर्स को भी निशाने पर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेंसिलवेनिया (Pennsylvania) में जो बाइडेन के समर्थन में आयोजित एक रैली में लेडी गागा ने बाइडेन के पक्ष में वोट की अपील करते हुए डोनाल्ड ट्रंप पर लगे पुराने यौन प्रताड़ना के आरोपों को याद दिलाया. इसके साथ ही रैली में गागा ने कहा,

“यह समझ कर वोट करें कि आपका जीवन या आपके बच्चों का जीवन इस पर निर्भर है. सब लोग यह समझ लें कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप कैसे पहचाने जाएंगे, अब आपकी बारी है कि आप डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मतदान करें. ऐसे आदमी के खिलाफ मतदान करें जो यह मानता है कि उसकी प्रसिद्धि उसे यह अधिकार देती है कि वह आपमें से किसी कि बेटी या बहन या मां या पत्नी को ग्रैब सके या उनके शरीर के किसी अंग को छू सके. मेरी आपसे अपील है कि आप जो बाइडेन के पक्ष में वोट करें. बाइडेन एक अच्छे इंसान हैं.”

गागा ने ट्रंप के 2005 वाले बयान की याद दिलाई जिसमें ट्रंप ने कहा था कि “जब आप स्टार होते हैं, तो आप किसी के साथ कुछ भी कर सकते हैं. उसके *%@# को ग्रैब कर सकते हैं.”

ट्रंप का लेडी गागा पर पलटवार

पेंसिलवेनिया में अपनी एक रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने लेडी गागा का जिक्र करते हुये कहा कि “वो अच्छी नहीं हैं... मैं आपको गागा के बारे में कई स्टोरी बता सकता हूं. मुझे कई स्टोरी पता हैं.

इससे पहले रविवार को ट्रंप की कैंपेन टीम की कम्यूनिकेशन डायरेक्टर ने गागा पर एंटी-फ्रैकिंग (Anti-Fracking) होने का आरोप लगाया था, जिसका गागा ने ट्विटर पर जमकर पलटवार किया था.

अपनी इस रैली में ट्रंप ने अक्टूबर 2020 में LA लेकर्स की तरफ से NBA चैंपियनशिप जीतने वाले जॉन बोनी जोवी (Jon Boni Jovi), जे-ज़ी ( Jay-Z) और लीब्रॉन जेम्स ( LeBron James) की भी आलोचना की. रैली में ट्रंप ने इनका जिक्र करते हुए कहा,

“मैंने इनका एक भी शॉट नहीं देखा. मैं ऊब गया. आगे-पीछे आगे-पीछे देखकर.” ट्रंप ने आगे कहा “आप जानते हैं मैंने क्यों नहीं देखा? क्योंकि जब वो हमारे देश का सम्मान नहीं करते, हमारे झंडे का सम्मान नहीं करते तो उन्हें कोई नहीं देखना चाहता.”

बता दें कि यह मामला घुटने टेकने वाले विरोध प्रदर्शन से जुड़ा है, जिससे जेम्स और उनकी टीम ने समर्थन दिया था. बाद में जेम्स ने बाइडेन के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की थी. जेम्स ने इंस्टाग्राम में कहा था कि “हमें सबकुछ बदलने की जरूरत है और यह सब कल से शुरू होता है.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×