लंदन के मेयर सादिक खान ने प्रमुख भारतीय बैंकर और वित्तीय क्षेत्र के जाने-माने नाम दीपक पारेख को अंतरराष्ट्रीय दूत नियुक्त किया है. पारेख दुनिया भर में ब्रिटेन की इस राजधानी का समर्थन करेंगे. मेयर कार्यालय के बयान में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय दूतों की सूची में पारेख का नाम शामिल किया गया है.
पारेख लंदन के इंटरनेशनल अंबेसडर्स के नेटवर्क के शुरुआती नामों में से एक हैं. इस सूची में लंदन व विदेश की प्रमुख कारोबारी व सांस्कृतिक हस्तियां होंगी.
खान ने कहा है पारेख कारोबार की दुनिया के बेहद सम्मानित नाम हैं. पारेख की प्रोफाइल और उनका अनुभव हमारे लिए बेशकीमती होगा. भारत से हमारे मौजूदा संबंधों को मजबूत बनाने में पारेख का योगदान बहुत बड़ा होगा.
लंदन का अंतरराष्ट्रीय दूत चुने जाने पर पारेख ने कहा वह इससे काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं. भारत और लंदन के बीच वाजिब और प्रगतिशील संबंधों को बढ़ाने की भूमिका निभा कर वह काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं. लंदन अगले कुछ दशकों में काफी तरक्की करेगा.
लंदन के मेयर सादिक खान इस शहर में निवेश और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए लगातार मुहिम चला रहे हैं. इसी तरह के अभियान पर हाल में भारत के दौरे पर आए हुए हैं. मुंबई में उन्होंने कई जानी-मानी हस्तियों से मुलाकात की. ब्रेग्जिट के बाद लंदन की नए सिरे से ब्रांडिंग के लिए ब्रिटेन सरकार काफी मेहनत कर रही है. इसी अभियान के तहत लंदन के इंटरनेशनल अंबेसडर बनाए जाते हैं, जो इस शहर का दुनिया भर में प्रचार करते हैं.
लंदन के अंतरराष्ट्रीय दूत की भूमिका दुनिया भर में इसका समर्थन करना और यहां निवेश के लोगों को आमंत्रित करना है. लंदन को बेहतर निवेश और टूरिज्म डेस्टिनेशन के तौर प्रचारित करना अंतरराष्ट्रीय दूत का अहम काम होगा. पारेख के लंदन का अंतरराष्ट्रीय दूत बनना भारत और ब्रिटेन के बीच मजबूत होते संबंध का सबूत है. पारेख भारत के लिए लंदन की एडवाइजरी काउंसिल के भी मेंबर हैं.
दीपक पारेख वित्तीय क्षेत्र के जाने-माने नाम हैं और एचडीएफसी के चेयरमैन हैं. वह अलग-अलग क्षेत्र की कई कंपनियों के बोर्ड में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)