ADVERTISEMENTREMOVE AD

तुर्की-ग्रीस में शक्तिशाली भूकंप से 22 की मौत, सैकड़ों घायल

भूकंप की वजह से तुर्की के इजमिर शहर में ज्यादा नुकसान हुआ

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तुर्की और ग्रीस में शक्तिशाली भूकंप की वजह से कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है. भूकंप के चलते सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, यह भूकंप समोस के एजियन द्वीप पर एक हल्की सुनामी और समुद्र के उफान का कारण बना, जिससे तुर्की के पश्चिमी तट पर एक शहर में सड़कों पर काफी पानी बहते देखा गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे का कहना है कि ग्रीक शहर कार्लोवसी से 14 किलोमीटर दूर 7.0 तीव्रता का भूकंप आया. 
0

तुर्की और ग्रीस, दोनों के हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसने दो ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्वियों के लिए एक तरह से राजनयिक राह भी खोल दी, जिसके तहत ग्रीक प्रधानमंत्री ने तुर्की के राष्ट्रपति को अपनी संवेदना और समर्थन देने के लिए कॉल किया.

भूकंप की वजह से तुर्की के इजमिर शहर में ज्यादा नुकसान हुआ है, जहां बड़ी संख्या में ऊंची इमारतें हैं.

एएफपी के मुताबिक, तुर्की की डिजास्टर रिलीफ एजेंसी ने 20 मौतों और लगभग 800 लोगों के घायल होने की सूचना दी है, जबकि ग्रीस में दो लोगों की मौत की खबर है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×