ADVERTISEMENTREMOVE AD

युवा सोशल मीडिया को बनाएं राजनीतिक हथियार: नोबेल विजेता मलाला

मलाला को 17 साल की उम्र में मिला था शांति का नोबेल पुरस्कार

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने कहा कि युवा सोशल मीडिया को एक राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करें, ताकि समाज में फैली असमानता, महिला अधिकार और शिक्षा जैसी जन समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया जा सके. मलाला ने सोशल मीडिया में फैले पक्षपात के बारे में भी लोगों को चेताया. उन्होंने ये बातें मैक्सिको सिटी के मोंटेरेरी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मलाला ने कहा कि अगर पक्षपात ऑनलाइन भी बना रहता है, तो लोग यह सोचना शुरू कर देंगे कि उन्हें मुस्लिमों, मैक्सिकनों और ईसाइयों से नफरत करनी चाहिए. 
हमें तकनीक का शुक्रिया अदा करना चाहिए, जिसकी बदौलत दुनिया के तमाम देशों की राजनीति में युवा अब बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने लगे हैं.
मलाला यूसुफजई

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर आने वाली अज्ञात लोगों के कमेंट्स पर मलाला ने कहा कि ऐसे लोग गलत काम कर रहे हैं. वे खुलकर सामने आएं और बेहिचक बोलें.

मलाला ने कहा कि लोगों को उनकी परंपरा, संस्कृति और राष्ट्रीयता का पालन करना चाहिए, लेकिन उन्हें नफरत का पालन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे दूसरे लोगों को दुख पहुंच सकता है. मलाला ने लैटिन अमेरिका में महिलाओं की स्थिति पर चिंता जताई और महिलाओं के लिए समान शिक्षा के अधिकार के पक्ष में आवाज उठाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मलाला को 17 साल की उम्र में शांति का नोबेल पुरस्कार मिला था और उस वक्त की सबसे कम उम्र की नोबेल सम्मान पाने वाली नागरिक बनी थीं. मलाला ने 11 साल की उम्र से ही लड़कियों के स्कूल जाने पर तालिबानी रोक के खिलाफ और समानता के लिए लड़ाई छेड़ रखी थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन होने के बाद मलाला ने कहा कि बच्चों के शिक्षित होने से किसी देश को अनगिनत फायदे हो सकते हैं. मलाला आगे कहा कि वह नेल्सन मंडेला, महात्मा गांधी, मार्टिन लूथर किंग जूनियर और विश्व के दूसरे नेताओं की तरह बनना चाहती हैं, जिन्होंने असमानता के खिलाफ लड़ाई लड़ी.

(इनपुट IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×