ADVERTISEMENTREMOVE AD

मालदीव ने भारत को दरकिनार कर चीन, पाकिस्तान में भेजा संदेश

राजनीतिक उथल-पुथल के बीच मालदीव के राष्ट्रपति ने चीन, पाकिस्तान और सऊदी अरब को ‘मित्र राष्ट्र’ बताया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजनीतिक उथल-पुथल के बीच मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने चीन, पाकिस्तान और सऊदी अरब को 'मित्र राष्ट्र' बताया है. साथ ही इन देशों में अपने एंबेसडर भी भेजे हैं जो मालदीव के मौजूदा हालात की जानकारी देंगे. 'मित्र राष्ट्र' की इस लिस्ट में भारत का नाम नहीं है. मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय के एक बयान में इस बात की जानकारी दी गई है. कहा गया है कि एंबेसडर चीन और पाकिस्तान पहुंच चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन ने दखल नहीं देने की बात कही थी

ये घोषणा चीन के उस बयान के बाद की गई जिसमें भारत की तरफ इशारा करते हुए कहा गया कि मालदीव के मामले में बाहरी दखल नहीं होना चाहिए. चीन ने कहा था कि बाहरी दखल से स्थिति 'जटिल' हो जाएगी. बता दें कि मालदीव के निर्वासित पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने गहराते राजनीतिक संकट को सुलझाने के लिए बीते कुछ दिनों से कई बार भारत से अपील की है.

ऑपरेशन कैक्टस का नशीद ने किया था जिक्र

नशीद ने बुधवार को कहा था कि मालदीव के लोगों ने 1988 के दौरान भारत की 'सकारात्मक' भूमिका को देखा था, जब भारत 'कब्जा जमाने वाला नहीं, बल्कि मुक्तिदाता' बना था. 'ऑपरेशन कैक्टस' नाम के उस अभियान में भारतीय सैनिकों को मालदीव रवाना किया गया था और उन्होंने श्रीलंका के कुछ तमिल लड़ाकों से निपटकर तत्कालीन राष्ट्रपति मॉमून गयूम की सरकार को गिरने से बचाया था. अब भारत ने कहा है कि वो मालदीव की स्थिति को लेकर 'परेशान' है.

मालदीव की करीबी भारत से या चीन से?

मालदीव में पिछले कुछ दिनों से सियासी हंगामा चल रहा है. यहां संकट सुप्रीम कोर्ट और सरकार के बीच टकराव के कारण पैदा हुआ है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति नशीद समेत 9 नेताओं की रिहाई का आदेश सुनाया था जिसे सरकार ने मानने से इनकार कर दिया. हंगामा बढ़ने के बाद मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी और सेना ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों को गिरफ्तार कर लिया है.

इस पूरे मामले में कहा जा रहा है कि वर्तमान राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन और सरकार को चीन का संरक्षण हासिल है. वहीं पूर्व राष्ट्रपति नशीद भारत की तरफ से टकटकी लगाए दिख रहे हैं. इससे पहले भी 1988 में भारत, मालदीव के सबसे बड़े मददगार के तौर पर आ चुका है. अब वहां की सरकार ने अपने 'मित्र राष्ट्र' चीन के पास तो अपने एंबेसडर तो भेजे लेकिन भारत को नजरंदाज कर दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×