ADVERTISEMENTREMOVE AD

मानुषी की जुबां पर आई दिल की बात, ‘आमिर के साथ काम करना चाहती हूं'

मानुषी छिल्लर ने कहा कि उन्‍हें प्रियंका चोपड़ा भी पसंद हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मिस वर्ल्ड का ताज पहनकर दुनियाभर में भारत का नाम रोशन करने वाली मानुषी छिल्लर ने अपने दिल की बात कह दी है. अपने वतन लौटने के बाद उन्‍होंने कहा कि वे आमिर खान की फिल्‍म में काम करना चाहती हैं. उन्‍होंने इसकी वजह भी साफ कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मानुषी के मिस वर्ल्ड बनने के बाद एक सवाल सबसे ज्यादा लोगों के जेहन में है. वो ये कि क्या मानुषी बॉलीवुड में एंट्री लेंगी? मानुषी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ''फिलहाल मेरे दिमाग में बॉलीवुड नहीं है. लेकिन मैं बॉलीवुड में आमिर खान के साथ काम करना चाहती हूं, क्योंकि वे सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाते हैं और समाज को मैसेज देते हैं.''

मीडियो को संबोधित करते हुए मानुषी ने अपने उसी सपने को दोहराया जिसका जिक्र उन्होंने इंटरव्यू के दौरान किया था. उन्होंने कहा था कि वो अपनी 'शक्ति परियोजना' के जरिए मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता को लेकर महिलाओं में जागरूकता फैलाना चाहती हैं. अपने इस प्रोजेक्ट पर मानुषी कहती हैं:

‘’जब मैंने इस प्रोजेक्ट को शुरू किया, तब मुझे ये एहसास हुआ कि मासिक धर्म स्वछता का बहुत बड़ा मुद्दा है, लेकिन लोगों में मासिक धर्म को लेकर जागरूकता बहुत कम है. सैनिटरी नैपकिन आसानी से उपलब्ध नहीं होते हैं. तब मुझे ऐसा लगा कि इस बारे में लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है.’’ 
0

मानुषी ने कहा कि केवल बाहरी सुंदरता मायने नहीं रखती, इसे अच्छे काम के लिए कैसे इस्तेमाल किया जाता है, ये बात मायने रखती है.

हरियाणा सरकार का आभार जताते हुए मानुषी ने कहा:

मैं हरियाणा सरकार की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे सरकारी दफ्तर में जगह दी. मैं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में योगदान देना चाहती हूं.

हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने 17 साल के बाद देश को मिस वर्ल्ड का खिताब दिलाया है. सोनीपत के मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन की पढ़ाई कर रही मानुषी छिल्लर के लिए बीता एक साल पुरस्कारों से भरा रहा है.

मानुषी मुंबई में 26 जून, 2017 को यशराज स्टूडियो में आयोजित 54वें फेमिना मिस इंडिया 2017 की विजेता घोषित की गईं. जम्मू-कश्मीर की सना दुआ इस सौंदर्य प्रतियोगिता में दूसरे और बिहार की प्रियंका कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×