ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तान में बम ब्लास्ट- 16 लोगों की मौत, 90 से ज्यादा घायल

पुलिस दफ्तर के बाहर अचानक हुआ जोरदार धमाका

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अफगानिस्तान के फिरोजको शहर में हुए बम धमाके में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही करीब 90 से ज्यादा लोग इस धमाके में घायल हुए हैं. फिलहाल कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, इसीलिए मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. ये धमाका अफगानिस्तान के घोर इलाके में स्थित पुलिस कार्यालय के ठीक बाहर किया गया. धमाका इतना जोरदार था कि कई किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी, साथ ही इसने आसपास चल रहे कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिनी बस में हुआ जोरदार धमाका

अफगानिस्तान पुलिस का कहना है कि फिलहाल मौतों का फाइनल आंकड़ा नहीं बताया जा सकता है. इसे लेकर बाद में अपडेट किया जाएगा. स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि हॉस्पिटल में भर्ती कई लोगों की हालत नाजुक है.

ये धमाका करीब 11:15 पर हुआ, अचानक एक मिनी बस जिसमें विस्फोटक रखा गया था वो धमाके से उड़ गई. देखते ही देखते पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल नजर आने लगा. राहत टीमें और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक जहां धमाका हुआ वहां पुलिस विभाग का ऑफिस और अन्य कई सरकारी दफ्तर हैं.

सुसाइड बॉम्बर का काम

पुलिस का मानना है कि ये सुसाइड बॉम्बर का काम है. धमाके के तुरंत बाद कई मीटर तक काले धुएं का गुबार उठा, जिससे पूरे शहर में तहलका मच गया. पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और जांच शुरू कर दी है. हालांकि अब तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

बता दें कि अफगानिस्तान में हर हफ्ते या फिर हर महीने ऐसे ब्लास्ट होते हैं. जिनमें कई बार सैनिकों और स्थानीय लोगों की जान चली जाती है. देश में मौजूद आतंकी संगठनों ने वहां दहशत का माहौल बनाया हुआ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×