ADVERTISEMENTREMOVE AD

काफी लंबी चली पुतिन-ट्रंप की मीटिंग, खत्म कराने पहुंचीं मेलानिया 

पुतिन-ट्रंप की मीटिंग को खत्म कराने पहुंचीं मेलानिया 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जर्मनी में चल रहे जी-20 सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन पहली बार मिले. खास बात ये है कि दोनों की मीटिंग इतनी लंबी खींच गई कि इसे खत्म करने के लिए ट्रंप की पत्नी मेलानिया को जाना पड़ा. हालांकि वो भी इस मीटिंग को खत्म कराने में सफल नहीं हो पाई. इस बात की जानकारी खुद विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
टिलरसन ने बताया कि ट्रंप और पुतिन की इतनी अच्छी केमेस्ट्री थी, कि उनकी मीटिंग निर्धारित समय के ऊपर खींच गई. फिर भी वो साथ बैठे रहे और मीटिंग को खत्म करने का नाम नहीं ले रहे थे. दोनों की मीटिंग करीब दो घंटे तक चली.

प्रदर्शन के चलते होटल में फंसी मेलानिया

शुक्रवार को जी-20 के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के चलते मेलानिया ट्रंप पूरे दिन होटल के अंदर फंसी रहीं. मेलानिया के अलावा दुनिया के कई नेताओं के साथ आईं उनकी पत्नियां भी प्रदर्शन के चलते इवेंट में हिस्सा नहीं ले पाईं. हैम्बर्ग की पुलिस ने इन लोगों को सुरक्षा के मद्देनजर होटल में रहने की सलाह दी थी.

जी-20 के खिलाफ कई प्रदर्शनकारियों ने हैम्बर्ग में सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. करीब 45 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है. झड़प में 159 पुलिसवालों के घायल होने की भी खबर है.

(इनपुट एएनआई)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×