ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेलबर्न में हुए हमले में 1 की मौत, IS ने ली जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में चाकूबाजी की एक घटना में कम से कम एक शख्स की मौत हो गई

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में चाकूबाजी की एक घटना में कम से कम एक शख्स की मौत हो गई वहीं दो जख्मी हो गए. चाकू से लोगों पर हमला कर रहे शख्स को पुलिस ने गोली मारकर घायल कर दिया. इससे पहले संदिग्ध ने शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में पुलिस अधिकारियों पर भी हमला किया था.

आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे इस संदिग्ध ने पुलिस पर तीन बार चाकूओं से हमला किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब आतंकी संगठन आईएस ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली है.

0

आग लगने की खबर पर पहुंची थी पुलिस

विक्टोरिया पुलिस ने एक बयान में बताया कि स्वांस्टन स्ट्रीट के एक मोड़ के पास कार में आग लगने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. माना जा रहा है कि पेशे से ड्राइवर एक शख्स ने तीन लोगों को चाकू घोंप दिया, जो बाद में पुलिस की गोली का शिकार बना. बयान के मुताबिक, ‘‘आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया और उसे पुलिस की निगरानी में अस्पताल ले जाया गया. उसकी हालत गंभीर है.''

फिलहाल, हमले में घायल एक शख्स के गले पर जख्म है, दूसरे को सिर पर चोट आई है. तीसरे शख्स ने दम तोड़ दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×