कई धर्मों के बीच संवाद को प्रोत्साहित करने के लिए पहचाने जाने वाले इजराइल के पूर्व प्रमुख रब्बी एलियाहू बख्शी डोरोन का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया.
एलियाहू बख्शी 79 साल के थे. बख्शी डोरोन 1993 से 2003 के बीच इजराइल के प्रमुख रब्बी थे. उनका यरूशलम के शारे तेडेक अस्पताल में निधन हो गया.
अस्पताल ने एक बयान में कहा कि रब्बी को कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उन्हें पहले से भी कई बीमारियां थीं जिसके कारण उनकी हालत और खराब हो गई. 1941 में यरूशलम में जन्मे बख्शी-डोरोन इजराइल के प्रमुख रब्बी चुने जाने से पहले 18 साल तक हैफा के प्रमुख रब्बी रहे.
उन्होंने 2000 में पोप जॉन पॉल द्वितीय से मुलाकात की थी जिसके कारण उन्हें कुछ अति रूढ़ीवादी रब्बियों की आलोचना का सामना करना पड़ा था.
कई धर्मों के बीच संवाद के समर्थक बख्शी डोरोन ने मुस्लिम और ईसाई नेताओं के बीच वार्ता को बढ़ावा दिया था. हालांकि भ्रष्टाचार और विश्वास तोड़ने के मामले में 2017 में एक साल की कारावास की सजा सुनाए जाने के कारण उनकी प्रतिष्ठा को धक्का लगा था.
इजराइल में कोरोना वायरस के 11,145 मामले सामने आ चुके हैं और अब तक 103 लोगों की जान जा चुकी है.
भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से कोहराम मचा रखा है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका से लेकर ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, स्पेन तक कोरोना के कहर से कोई नहीं बचा. लाखों लोग इस वायरस के चपेट में हैं, तो वहीं 1 लाख 14 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. भारत में भी 273 लोगों की जान चली गई है. और 8400 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं.
दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों और रिसर्च को ट्रैक कर रही अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डेटा के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना वायरस के कंफर्म केसों की संख्या 18 लाख 46 हजार पार कर गई है. इसमें से 4 लाख 21 हजार से ज्यादा लोग रिकवर हो चुके हैं. वहीं, पूरी दुनिया में 1 लाख 14 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी के कारण जान गंवा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: LIVE COVID19: दिल्ली पुलिस के ASI निकले कोरोनावायरस पॉजिटिव
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)