अमेरिका और चीन के बीच पहले से ही ट्रेड वॉर चल रही थी, लेकिन कोरोना वायरस के आने के बाद ये लड़ाई और भी ज्यादा तेज हो गई. अब अमेरिका हर नए मामले पर चीन को घेरने की कोशिश करता है और जमकर फटकार भी लगाता है. अब एक बार फिर अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने भारत का उदाहरण देते हुए चीन को निशाने पर लिया है. पॉम्पियो ने कहा कि दुनियाभर के फ्री नेशंस को एक साथ मिलकर चुनौतियों से निपटना होगा.
चीन पहले से ही अमेरिका के निशाने पर है. इस बार विदेश मंत्री पॉम्पियो ने भारत में चीनी ऐप्स को बैन करने के फैसले का जिक्र करते हुए कहा,
“आप सभी ने देखा कि भारत ने चीन की सॉफ्टवेयर फर्म्स को बैन कर दिया. जो उनके देश में मोबाइल सॉफ्टवेयर का काम करती थीं. इस वक्त पूरी दुनिया ऐसी चुनौतियों से घिरी हुई है, लेकिन लोकतांत्रिक और दुनिया के फ्री नेशंस एक साथ मिलकर इन चुनौतियों को पीछे धकेल देंगे.”
इससे पहले अमेरिका की तरफ से कहा गया था कि वो भारत की तरह चीनी ऐप्स को बैन करने पर विचार कर रहा है. विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि अमेरिका निश्चित तौर पर TikTok सहित चीनी सोशल मीडिया ऐप्स को बैन करने की तरफ देख रहा है. अब अमेरिका जल्द इस पर बड़ा फैसला ले सकता है.
भूटान पर लगाई थी फटकार
चीन ने अपनी पुरानी आदत अपनाकर भूटान की जमीन को विवादित बताया और उस पर अपना भी अधिकार जताने की कोशिश की. इस मामले पर अमेरिका ने चीन को फटकार लगाते हुए कहा कि चीन लगातार अपने पड़ोसी देशों से सीमा विवाद कर रहा है. तब पॉम्पियो ने कहा था, “चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने हाल ही में भूटान के साथ सीमा विवाद बताया है. हिमालय की पहाड़ी श्रृंखला से लेकर वियतनाम के सेंकाकू आईलैंड में समुद्री क्षेत्र तक चीन लगातार सीमा विवाद को बढ़ा रहा है. दुनिया को चीन की इस दादागिरी को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)