यमन के मारिब में एक मस्जिद पर हूती विद्रोहियों ने मिसाइल हमला किया है. बताया जा रहा है कि इस मिसाइल इमले में सेना के कम से कम 70 जवानों की मौत हो गई है. इस हमले के बाद यमन के राष्ट्रपति की तरफ से भी बयान जारी किया गया है. यमन ने राष्ट्रपति अबेद्राब्बो मंसूर हादी ने इस ‘‘कायराना और आतंकवादी’’ हमले की निंदा की है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
न्यूज एजेंसी एएफपी ने चिकित्सकीय और सैन्य सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है. हताहतों को मारिब शहर अस्पताल में लाया गया. हॉस्पिटल के एक चिकित्सकीय सूत्र ने बताया कि शनिवार को हुए हमले में कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई.
इससे पहले यमन के अधिकारियों ने मिसाइल हमले में कम से कम 25 सुरक्षा बलों की मौत और करीब 10 अन्य लोगों के घायल होने की बात कही थी. हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर सऊदी समर्थित बल लगातार हमले कर रहे हैं जिसके बाद विद्रोहियों ने यह मिसाइल हमला किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)