ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोरे रंग पर न करो गुमान, इस मॉडल के लिए उनका रंग बना वरदान... 

लोग गोरे होने के लिए क्या-क्या नहीं करते, खासतौर पर हमारे देश में तो गोरा होना जैसे किसी वरदान से कम नहीं होता है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोग गोरे होने के लिए क्या-क्या नहीं करते, खासतौर पर हमारे देश में तो गोरा होना जैसे किसी वरदान से कम नहीं होता है. कई लोग तो पूरी जिंदगी इस उम्मीद में फेयरनेस क्रीम लगाते हुए गुजार देते हैं, कि एक दिन तो वो जरूर गोरे हो जाएंगे.

हमारे देश में बड़े-बड़े फिल्म स्टार्स तक फेयरनेस क्रीम का ऐड कर लोगों को गोरे होने के लिए अलग-अलग तरह की क्रीम लगाने की सलाह देते हैं. आलम ये है कि जो हिरोइनें रियल लाइफ में सांवली हैं, वो भी पर्दे पर मेकअप के जरिए गोरी ही नजर आती हैं. गोरेपन के लिए इतनी दीवानगी के बीच सूडान में एक ऐसी मॉडल है जिसका रंग एकदम काला है, फिर भी उसे अपने रंग पर गर्व है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सूडान की इस मॉडल का नाम है न्याकिम गैटवेच जिसे अपने रंग पर गर्व है. सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें लोग देखते हैं. उन्हें क्वीन ऑफ डार्क कहा जाता है. न्याकिम ने इस नाम के लिए लोगों को शुक्रिया कहा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि दुनिया में हर इंसान खूबसूरत है, हमारा जो भी स्किन कलर है उसे भगवान ने दिया है, तो हम उसके लिए बुरा क्यों मानें.

MELANIN MONDAY🍫🍫 So my new nickname is Queen of the Dark🍫🍫😍😍 and I love it😍😍😊😊 I'm so thankful and grateful to all the amazing people showing me love and support and writing such powerful articles about me.. we are all beautiful in whatever shade of skin color God create us in. So why should the be dark bad? Embrace and love who you are and world 🌎 would as well!! 📸 @iamtberry Designer @msoromia 💄 @queenkim_nyakim Model @queenkim_nyakim #melaninpoppin🍫❤️✨ #southsudanesebeauty🇸🇸🇸🇸😍😍🙌🏿 #blackisbeautiful❤️❤️ #chocolate🍫 #blackgirlmagic💫✨ #melaningoddess👑🍫 #nubianqueen👸🏿 #nuergirlbeauty💁🏿💁🏿 #modellifestyle👠👠 #sleflove #embraceyourbeautyladies #skinpoppintho #QUEENOFDARK😍🍫😘👸🏿

A post shared by Nyakim Gatwech (@queenkim_nyakim) on

न्याकिम गैटवेच कहती हैं कि मुझे कोई कितना भी पैसा दे, लेकिन मैं अपना स्किन कलर नहीं बदल सकती हूं, मैं जैसी हूं मुझे खुद से प्यार है मुझे अपने रंग पर गर्व है. न्याकिम के मुताबिक, अक्सर लोग उनके रंग को लेकर सवाल पूछते हैं, लेकिन इस दुनिया में किसी का रंग मायने नहीं रखता. हर इंसान को भगवान ने बनाया है, सबकी अपनी अहमियत है.

🖤✨🖤

A post shared by Nyakim Gatwech (@queenkim_nyakim) on

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्याकिम ने जब मॉडलिंग शुरू की तो लोग अक्सर उनका मजाक उड़ाते थे. उन्हें ब्लीच कराने की सलाह दी जाती थी. न्याकिम ने कभी हार नहीं मानी और खुद से प्यार किया और आज वो सूडान की मशहूर मॉडल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×