लोग गोरे होने के लिए क्या-क्या नहीं करते, खासतौर पर हमारे देश में तो गोरा होना जैसे किसी वरदान से कम नहीं होता है. कई लोग तो पूरी जिंदगी इस उम्मीद में फेयरनेस क्रीम लगाते हुए गुजार देते हैं, कि एक दिन तो वो जरूर गोरे हो जाएंगे.
हमारे देश में बड़े-बड़े फिल्म स्टार्स तक फेयरनेस क्रीम का ऐड कर लोगों को गोरे होने के लिए अलग-अलग तरह की क्रीम लगाने की सलाह देते हैं. आलम ये है कि जो हिरोइनें रियल लाइफ में सांवली हैं, वो भी पर्दे पर मेकअप के जरिए गोरी ही नजर आती हैं. गोरेपन के लिए इतनी दीवानगी के बीच सूडान में एक ऐसी मॉडल है जिसका रंग एकदम काला है, फिर भी उसे अपने रंग पर गर्व है.
सूडान की इस मॉडल का नाम है न्याकिम गैटवेच जिसे अपने रंग पर गर्व है. सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें लोग देखते हैं. उन्हें क्वीन ऑफ डार्क कहा जाता है. न्याकिम ने इस नाम के लिए लोगों को शुक्रिया कहा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि दुनिया में हर इंसान खूबसूरत है, हमारा जो भी स्किन कलर है उसे भगवान ने दिया है, तो हम उसके लिए बुरा क्यों मानें.
न्याकिम गैटवेच कहती हैं कि मुझे कोई कितना भी पैसा दे, लेकिन मैं अपना स्किन कलर नहीं बदल सकती हूं, मैं जैसी हूं मुझे खुद से प्यार है मुझे अपने रंग पर गर्व है. न्याकिम के मुताबिक, अक्सर लोग उनके रंग को लेकर सवाल पूछते हैं, लेकिन इस दुनिया में किसी का रंग मायने नहीं रखता. हर इंसान को भगवान ने बनाया है, सबकी अपनी अहमियत है.
न्याकिम ने जब मॉडलिंग शुरू की तो लोग अक्सर उनका मजाक उड़ाते थे. उन्हें ब्लीच कराने की सलाह दी जाती थी. न्याकिम ने कभी हार नहीं मानी और खुद से प्यार किया और आज वो सूडान की मशहूर मॉडल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)