रिलायंस डिफेंस लिमिटेड और एयर डिफेन्स मिसाइल प्रणाली विकसित करने वाली रुस की अग्रणी कंपनी अलमाजआंते ने भारतीय रक्षा बलों के लिए आवश्यक हवाई रक्षा मिसाइल व राडार प्रणालियों की संपूर्ण रेंज पर मिलकर काम करने का निर्णय किया है.
रूसी कंपनी अलमाजआंते ने एस-400 ट्रायंफ हवाई रक्षा प्रणाली विकसित की है जिसे भारत ने करीब 40,000 करोड़ रुपये में खरीदने की योजना बनाई है.
दोनों पक्षों ने एयर डिफेन्स मिसाइल प्रणालियों की पहचान की है जिसमें टीओआर-1एम मिसाइल प्रोग्राम, राडार व आटोमेटेड कंट्रोल सिस्टम शामिल है. साथ ही मेक इन इंडिया के तहत साझीदारी भी की जाएगी.अनिल अंबानी, चेयरमैन, रिलायंस ग्रुप
दोनों पक्षों ने भारतीय रक्षा बलों में पहले से तैनात अलमाजआंते प्रणाली के आधुनिकीकरण, मरम्मत व पूरी तरह चुस्त दुरस्त बनाने पर संयुक्त रुप से काम करने की संभावनाओं पर भी चर्चा की.
हमारी प्रस्तावित साझीदारी दोनों देशों के रणनीतिक संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी.अनिल अंबानी, चेयरमैन, रिलायंस ग्रुप
रिलांयस डिफेन्स लिमिटेड, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)