ADVERTISEMENTREMOVE AD

इटली में कोविड-19 संक्रमण के चलते 8 हजार से अधिक मौतें  

कोरोनावायरस महामारी के चलते इटली में आठ हजार से ज्यादा मौतें हो गईं हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस महामारी के चलते इटली में आठ हजार से ज्यादा मौतें हो गईं हैं. लॉकडाउन हुए इटली में गुरुवार तक मरने वाले लोगों की कुल संख्या 8,165 रही, जबकि बीमारी से संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा 80,539 रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट द्वारा जारी किए गए नए आंकड़े से यह बात निकलकर सामने आई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट और टेक्निकल एंड साइंटिफिक कमेटी के कोऑर्डिनेटर अगस्टिनो मियोजो के हवाले से कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामले बुधावर की तुलना में कुल 4,492 ज्यादा रहे, जिसके बाद से देशभर में संक्रमित लोगों की संख्या 62,013 हो गई है.

रात को एक टेलीविजन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोलते हुए अगस्टिनो ने आगे कहा कि संक्रमित लोगों में से 33,648 हाउस आइसोलेशन में हैं. वहीं 3,612 अस्पताल के आईसीयू में, जबकि दूसरे 24,753 जनरल अस्पताल के वार्ड में भर्ती हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने आगे कहा कि बुधवार की तुलना में उपचार के बाद कुल 999 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या कुल 10,361 हो गई है. वहीं, बुधवार और गुरुवार के बीच 662 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद 21 फरवरी को उत्तरी इटली में पहली बार महामारी शुरू होने के बाद से मरने वालों की कुल संख्या 8,165 हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनिया भर में गुरुवार दोपहर तक कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 5 लाख से पार हो गई, जबकि महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 22 हजार से ज्यादा पहुंच गई है. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) की तरफ से जारी नए आंकड़ों के अनुसार, कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 510,108 रही, जबकि इसके कारण अब तक 22,993 मौतें देखने को मिली हैं.

यह भी: ‘भारत में आ चुका स्टेज 3’: कोविड-19 टास्क फोर्स के डॉक्टर का दावा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×