ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टेज पर रो पड़ीं म्यांमार की ब्यूटी क्वीन,मांगी अंतरराष्ट्रीय मदद

सैन्य कार्रवाई के खिलाफ म्यांमार की एक ब्यूटी क्वीन ने भी आवाज उठाई है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद से सेना की कार्रवाई पर दुनियार में आलोचना हो रही है. देश में सेना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों में से कई मारे जा चुके हैं. इस सैन्य कार्रवाई के खिलाफ म्यांमार की एक ब्यूटी क्वीन ने भी आवाज उठाई है और दुनिया से मदद की अपील की है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शनिवार, 27 मार्च को मिस ग्रैंड इंटरनेशनल ब्यूटी पीजेंट का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मिस ग्रैंड म्यांमार, 22 साल की Han Lay ने अपने देश के लिए मदद की अपील की.

Han Lay ने कहा, “आज मेरे देश म्यांमार में, जब मैं इस स्टेज पर हूं, वहां कई लोग मर रहे हैं, आज 100 से ज्यादा लोग मारे गए. मुझे उन सभी लोगों के लिए गहरा दुख है, जिन्होंने अपनी जान गंवाई.”

Lay बोलते हुए अपने आंसू नहीं पाईं. आगे मदद की अपील करते हुए उन्होंने कहा, “प्लीज म्यांमार की मदद कीजिए. हमें आपकी तत्काल अंतरराष्ट्रीय मदद की जरूरत है.”

Lay ने स्टेज पर अपनी बात रखते हुए कहा कि हर कोई अपने देश में खुशहाली की उम्मीद करता है. उन्होंने कहा, “दुनिया का हर नागरिक अपने देश में समृद्धि और शांतिपूर्ण वातावरण चाहता है. ऐसा करने में शामिल नेताओं को अपनी शक्ति का उपयोग नहीं करना चाहिए.”

0

म्यांमार में अब तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत

म्यांमार में 1 फरवरी को हुए सैन्य तख्तापलट के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों में मरने वाले लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों की संख्या 500 से अधिक हो गई है. एक निगरानी समूह ने मंगलवार को यह जानकारी दी. डीपीए न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को सुरक्षा बलों के हाथों 14 अन्य लोगों की जान चली गई और असिस्टेंट एसोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिजनर्स (एएपीपी) ने अभी तक देशव्यापी मौत का आंकड़ा 510 बताया है.

सुरक्षाबलों की हिंसक कार्रवाई को देखते हुए करीब एक दर्जन देशों के रक्षा प्रमुखों ने संयुक्त तौर पर इसकी निंदा की है. जिन देशों के रक्षा प्रमुखों ने म्यांमार के सुरक्षाबलों की हिंसक कार्रवाई की निंदा की है, उनमें अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं.

म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद से कई शरणार्थी पड़ोसी देशों का रुख कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 3000 लोग शरण लेने के लिए थाईलैंड पहुंचे हैं. वहीं, कई पुलिसकर्मियों समेत सैकड़ों शरणार्थियों के मिजोरम आने की खबर है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×